Team India: टी 20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी टाइट रहने वाला है. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के बाद 10 से ज्यादा टेस्ट, 3 वनडे और 9 टी20 मैच खेलने हैं. जुलाई में जिम्बाब्वे के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस महीने में श्रीलंका के लिए रवाना होना है. जहां 3 मैचों की द्वपक्षीय सीरीज खेली जाएगी.
हालांकि, अभी तक इस सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया गया. जल्द ही शेड्यूल सामने आ जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में खेलने की दावेदारी पेश कर दी है. आइए इस सीरीज से पहले जान लेते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का 17 सदस्यीय संभावित दल कैसा हो सकता है.
संजू सैमसन को मिल सकती है कप्तानी
- श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. टी 20 विश्व कप 2024 के तुरंत बाद उनका इस दौरा पर जाना संभव नहीं दिख रहा है.
- रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में आईपीएल में अपनी कप्तानी लोहा मनवाने वाले संजू सैमसन को चांस दिया जा सकता है.
- संजू टीम इंडिया की कप्तानी करने दमखम रखते हैं. लंबे समय से आईपीएल में कैप्टेंसी करने का अनुभव है.
- इस साल उनकी कप्तानी में राजस्थान ने 14 में से 8 मैच जीत और क्वलिफायर तक का सफर तय किया.
इन 5 प्लेयर्स को मिल सकता है डेब्यू का चांस
- आईपीएल 2024 में रियान पराग से शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 15 मैचों की 14 पारियों में 573 रन बनाए और ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे पायदान पर रहे.
- उन्हें लंबे समय से टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. ऐसे में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
- जबकि SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर भी चयनकर्ताओं की निगाहें रहेगी, इस युवा खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से अहम छाप छोड़ी. शाहरूख खान को भी डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.
इन 2 गेंदबाजों की चमक सकती है किस्मत
- वहीं गेंदबाजी की बात करें हर्षित राणा और मयंक यादव को देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों में कमाल बॉलिंग करने के लिए जाने जाते हैं.
- राणा ने केकेआर के लिए 12 मैच खेले और 19 विकेट अपने खाते में जोड़े.
- दूसरी ओर रफ्तार के सौदागर मयंक यादव ने आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंस सबको हैरत में डाल दिया था.
- यादव को भी टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठ रही है. क्या इस दौरे पर दोनों प्लेयर्स की किस्मत चमक पाएगी यह देखना होगा?
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का 17 सदस्यीय संभावित दल: अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, सफराज खान, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रजत पाटीदार, संजू सैमसन (कप्तान) रियान पराग (उपकप्तान) शाहरूख खान, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, टी नटराजन, अवेश खान, सुयश शर्मा, रवि बिश्नोई, वरूण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़े: IPL का शेर, T20 वर्ल्ड कप 2024 में हुआ ढेर, रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन बांग्लादेश के खिलाफ हुआ एक्सपोज