बांग्लादेश के खिलाफ Team India की ऐसी हो सकती है 16 सदस्यीय टी20 टीम, सूर्या कप्तान, इन 3 युवाओं को मिल सकता है डेब्यू

Published - 18 May 2025, 02:28 PM | Updated - 18 May 2025, 02:40 PM

Team India S 16 Member T20 Team Against Bangladesh May Be Like This Surya Kaptaan Tanush Kotian Prabhsimran Singh Priyansh Arya Youth May Get Debut

मौजूदा समय में भारतीय टीम (Team India) के तमाम खिलाड़ी आईपीएल 2025 का हिस्सा हैं। इस साल टीम इंडिया को कई सीरीज खेलनी है। जिसमें वनडे और टी-20 भी शामिल है। आईपीएल में अच्छा परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम की टी-20 सीरीज में भी मौका मिल सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ आईपीएल 2025 में चमके इन तीन खिलाड़ियों को कोच गौतम गंभीर जरुर मौका देंगे। कैसी हो सकती है बांग्लादेश के खिलाफ 16 सदस्यों की टीम? इन तीन खिलाड़ियों को जरुर मिलेगा मौका...

इन तीन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है Team India में मौका

Team India S 16 Member T20 Team Against Bangladesh May Be Like This Surya Kaptaan Tanush Kotian Prabhsimran Singh Priyansh Arya Youth May Get Debut 1

भारतीय टीम (Team India) को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है। जहां पर वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज 24 साल के प्रियांश आर्य को भी मौका मिल सकता है। खिलाड़ी ने इसी साल पंजाब किंग्स के साथ डेब्यू किया है, लेकिन 11 मैचों में वो 347 रन बना चुके हैं। इसमें एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी शामिल है।

इसी के साथ ही पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे प्रभसिमरन सिंह को भी बांग्लादेश सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। उन्होंने भी अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। इस सीजन उन्होंने 11 मैचों में 437 रन बनाए हैं। 26 साल के तनुष कोटियन को भी बांग्लादेश सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।

सूर्यकुमार की कप्तानी में Team India करेगी बांग्लादेश दौरा!

वनडे के बाद टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के साथ टी-20 सीरीज खेलेगी। टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में भी टीम के कप्तान हो सकते हैं। कई युवा खिलाड़ी इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। साथ ही बुमराह, केएल, पंत और श्रेयस जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। वहीं, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे और रिंकू सिंह के प्रदर्शन कर सभी की नजर रहेगी। इसी के साथ ही जितेश शर्मा को भी बतौर विकेटकीपर टीम में जगह मिल सकती है। जबकि अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के साथ ही मंयक याद की परफॉर्मेंस टीम के लिए अहम रहने वाली है।

बांग्लादेश के खिलाफ ये हो सकती है Team India की टी-20 सीरीज की स्क्वॉड-

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, प्रियांश आर्य, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर),नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

डिसक्लेमर- ये टीम खिलाड़ियों के प्रदर्शन और आने वाले टूर्नामेंट के हिसाब से एक्सपर्ट्स से बात करने के बाद लिखी गई है, इसमें बदलाव संभव है।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर नहीं ये दिग्गज होगा इंग्लेंड के खिलाफ इंडिया ए का कोच

Tagged:

team india Suryakumar Yadav tanush kotian Prabhsimran Singh Priyansh Arya indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.