इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये 2 खिलाड़ी 5 साल बाद सफेद जर्सी में आएंगे नजर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए Team India का ऐलान, ये 2 खिलाड़ी 5 साल बाद सफेद जर्सी में आएंगे नजर

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 25 जनवरी से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया था. वहीं इस सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट मैचों का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. आखिरी इन तीन मुकाबलों में करीब 5 साल बाद इन 2 भारतीय प्लेयर्स की वापसी हो सकती है. जिन्हें लंबे समय के बाद सफेद जर्सी में खेलता हुए देखा जा सकता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं टीम इंडिया (Team India) के संभाविक स्क्वाड के बारे में...

इन 2 प्लेयर्स की Team India में हो सकती है वापसी

publive-image hardik pandya and bhuvneshwar kumar

WTC 2025 फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है. इस सीरीज में कई प्लेयर्स की वापसी हो सकती है. बता दें कि आखिरी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिॉया का ऐलान किया जाना बाकी है. उससे पहले टीम इंडिया में मुख्य गेंदबाज की भूमिका निभा चुके भुवनेश्वर कुमार ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

भुवनेश्वर कुमार ने रणजी ट्रॉफी में 6 साल बाद वापसी की. उन्होंने बंंगाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 8 विकेट लेकर कमाल कर दिया. भुवी ने 22 ओवर में 41 रन खर्च कर 8 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर भी फेंके. जबकि दूसरे प्लेयर के तौर पर हार्दिक पांड्या को चुना जा सकता है. पांड्या वनडे, टी20 प्रारुप के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में करामात दिखाने का माद्दा रखते हैं.

5 साल से नहीं खेला कोई टेस्ट

publive-image Bhuvneshwar Kumar and Hardik-Pandya

भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या लंबे समय टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा नहीं है. लेकिन दोनों खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में और इस प्रारुप में करिश्मा करने की पूरी कुबत रखते हैं. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं.

बता दें कि भुवनेश्वर ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2018 में अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 63 विकेट चटकाए हैं. वहीं हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था. पांड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 532 रन बनाए है. जबकि 17 विकेट अपने नाम किए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए Team India का संभावित स्क्वाड:  रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और भुवनेश्वर कुमार.

यह भी पढ़े: हार्दिक पंड्या का करियर खत्म करने में रोहित शर्मा नहीं छोड़ रहे कोई कसर, अब इस खिलाड़ी को टीम में एंट्री देकर सरेआम दी धमकी!

indian cricket team hardik pandya bhuvneshwar kumar IND vs ENG 2024