साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई रिवील, एशिया कप वाले 6 खिलाड़ी बाहर

Published - 06 Oct 2025, 03:46 PM | Updated - 06 Oct 2025, 03:54 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और T20 सीरीज खेलने के लिए जाना है।

इस दौरे से लौटने के बाद भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे, T20 और टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसी बीच T20 श्रृंखला के लिए टीम रिवील हो गई है। चलिए आपको बताते हैं किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के लिए Team India हुई रिवील

भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर महीने में 5 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से कटक के मैदान से होगी। कुल 5 टी 20 मुकाबले इस सीरीज में खेले जाएंगे। दूसरा T20 मुकाबला 11 दिसंबर को मुल्लनपुर के मैदान पर खेला जाएगा। तो वहीं तीसरा T20 मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला, चौथा T20 मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ और पांचवा और अंतिम T20 मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली इन पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम क्या हो सकती है हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। इस T20 सीरीज में एशिया कप में खेलने वाले 6 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं तो चलिए उन सभी के बारे में आपको बताते हैं।

एशिया कप में खेलने वाले 6 खिलाड़ी हो सकते हैं T20 सीरीज से बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस सीरीज में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। खासतौर पर एशिया कप में खेलने वाले छह खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

एशिया कप में खेलने वाले उन 6 खिलाड़ियों की बात की जाए तो शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, और रिंकू सिंह को T20 सीरीज में शायद जगह ना मिले। भारतीय चयनकर्ता इन खिलाड़ियों को रेस्ट देने के लिए ड्रॉप करने का फैसला ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन DONE, शुभमन (कप्तान), रोहित, विराट, हर्षित…

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज में जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

इसके अलावा टीम में तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे,हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर,वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, और मोहम्मद सिराज को 15 खिलाड़ियों में जगह मिल सकती है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला के लिए भारत का संभावित T20 स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर,वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: ENG-W vs BAN-W 8th Match Preview in Hindi: दूसरी जीत की तलाश में दोनों टीमें, देखें पिच, मौसम और संभावित XI

नोट: साउथ अफ्रीका T20 सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

shubman gill IND VS SA asia cup cricket news

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला कटक के मैदान पर खेला जाएगा।