अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई आउट, RCB-MI के 3-3 खिलाड़ियों को मौका

Published - 09 Oct 2025, 03:41 PM | Updated - 09 Oct 2025, 03:46 PM

Team India

भारतीय टीम (Team India) फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। टेस्ट सीरीज के बाद भारत को वनडे और T20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत में वनडे,T20 और टेस्ट श्रृंखला खेलने आएगी।

इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम (Team India) जिसमें आरसीबी और मुंबई इंडियंस के तीन-तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। तो चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कब खेलनी है Team India को T20 सीरीज?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) को दिसंबर के महीने में पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। T20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के मैदान पर खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा T20 मुकाबला 11 दिसंबर को मुल्लनपुर चंडीगढ़ के मैदान पर खेला जाना है। सीरीज का तीसरा T20 मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर 14 दिसंबर को खेला जाएगा। चौथा T20 मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है।

वहीं इस सीरीज का पांचवा T20 मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी T20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आउट हो गई है। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में बताते हैं।

MI के तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला की बात की जाए तो इस टीम में मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। उन तीन खिलाड़ियों में कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल हो सकता है। सूर्या टीम के कप्तान है। हार्दिक बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया को मजबूती प्रदान करते हैं। तो वहीं बुमराह टीम के सबसे बड़े गेंदबाज हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।

RCB के भी 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला के लिए T20 टीम में आरसीबी के भी तीन खिलाड़ियों का मौका मिल सकता है। इस टीम में क्रुणाल पांड्या की एंट्री हो सकती है। क्योंकि T20 सीरीज भारत में खेली जानी है और कुणाल पांड्या काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार था। इसके अलावा रजत पाटीदार को भी T20 टीम में बुलावा आ सकता है क्योंकि लगातार वह घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W,W..... टी20 में बांग्लादेश का कहर, न्यूजीलैंड की पूरी टीम 60 रन पर ढेर, टूटा घमंड और रिकॉर्ड दोनों

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है T20 टीम में जगह

बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बल्लेबाजी की बात की जाए तो अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा टीम में कप्तान सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, जितेश शर्मा इन खिलाड़ियों को बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है।

ऑलराउंडर्स

वहीं अब अगर भारतीय टीम (Team India) में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे,अक्षर पटेल,क्रुणाल पंड्या जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल इन तीनों खिलाड़ियों ने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। तो वहीं क्रुणाल पंड्या को आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिल सकता है।

गेंदबाजी

अब अगर भारतीय टीम (Team India) की गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव,वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। सभी खिलाड़ियों ने एशिया कप में दमदार प्रदर्शन किया था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान)तिलक वर्मा,संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रजत पाटीदार,हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह,क्रुणाल पंड्या।

यह भी पढ़ें: NZ-W vs BAN-W 11th Match Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, बल्ले और गेंद से कौन करेगा कमाल? पूरी रिपोर्ट पढ़ें

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

shubman gill Suryakumar Yadav IND VS SA jasprit bumrah cricket news

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 सीरीज 9 दिसंबर से खेली जानी है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला कटक के मैदान पर खेला जाना है।