वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, अय्यर(कप्तान), पराग, रेड्डी, अर्शदीप, जायसवाल.....

Published - 05 Oct 2025, 09:55 AM | Updated - 05 Oct 2025, 10:03 AM

Team India

Team India: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे और T20 श्रृंखला खेलने जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।

भारतीय टीम को साल 2026 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 T20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. जिसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। चलिए आपको विस्तार से टीम के बारे में बताते हैं।

कब खेलनी है Team India को वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज?

वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आई हुई है। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम साल 2026 में एक बार फिर से भारतीय टीम (Team India) का दौरा करेगी जहां पर 3 वनडे और पांच T20 मुकाबले खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज की टीम 2026 सितंबर- अक्टूबर के महीने में टीम इंडिया (Team India) का दौरा करेगी जहां पर तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलेगी। इसी सीरीज के लिए भारत की टीम क्या हो सकती है किन 15 खिलाड़ियों को सीरीज में मौका मिल सकता है आपको बताते हैं।

श्रेयस अय्यर कर सकते हैं टीम की कप्तानी

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के कप्तान की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी मिल सकती है। शुभ्मन गिल को वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। टीम के उप कप्तान होने के नाते श्रेयस अय्यर इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :6,6,6,6,6,6..... चौकों-छक्कों से गूंजा मैदान, उमेश यादव ने रणजी में ठोके 128 रन, गेंदबाजी छोड़ बने विस्फोटक बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2026 में खेली जाने वाली वनडे सीरीज में अगर भारत की टीम (Team India) की बात की जाए तो इस सीरीज में रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। रोहित शर्मा विराट कोहली जैसे खिलाड़ी साल 2026 में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उपलब्ध रहेंगे या नहीं इसको लेकर सवाल रहेगा।

इसके अलावा टीम में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जैसे खिलाड़ियों को वनडे टीम में मौका मिल सकता है।

अब अगर भारत की टीम (Team India) के गेंदबाजी विभाग की बात की जाए तो इसमें हर्षित राणा,अर्शदीप सिंह,जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों को टीम में जगह मिल सकती है। वहीं स्पिन में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। जब यह सीरीज खेली जाएगी उस वक्त वर्ल्ड कप से पहले लगभग 1 साल का समय ही बाकी रहेगा। ऐसे में वर्ल्ड कप की तैयारी को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

श्रेयस अय्यर (कप्तान) रियान पराग, यशस्वी जायसवाल,अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा,अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ अधिकारिक ऐलान, अय्यर-जायसवाल-केएल फिर बाहर

नोट: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2026 में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2026 में भारत पांच मैचों की T20 सीरीज खेलेगा।