ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया कुछ ऐसी, रोहित-कोहली दोनों को अंतिम मौका

Published - 15 Aug 2025, 03:31 PM | Updated - 15 Aug 2025, 03:39 PM

15 Member Team India For Australia ODI Series Is Like This Rohit Kohli Both Get Last Chance 1

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की मैदान पर वापसी के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। टीम के धुरंधर खिलाड़ी बांग्लादेश सीरीज में शामिल होने वाले थे। लेकिन ये दौरा अगले साल के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, विराट और रोहित की वापसी के लिए फैंस को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना है। भारतीय टीम को 9 सितंबर से एशिया कप खेलना है।

एशिया कप 2025 के बाद टीम इंंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए उड़ान भरेगी। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी होगी। कंगारुओं के खिलाफ सीरीज के लिए 15 खिलाड़ी उड़ान भरेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड? जानिए......

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India खेलेगी वनडे सीरीज

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में तीन वनडे मैचों की सीरीज इस साल अक्टूबर में खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर, दूसरा मैच 23 अक्टूबर और तीसरा मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस दौरे में टी-20 सीरीज भी खेलेगी। एशिया कप के बाद लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में टीम इंडिया ये सीरीज खेल सकती है। वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा के साथ में टीम की कप्तानी होगी।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए Team India का हुआ चयन, ध्रुव जुरेल-हर्षित राणा की सरप्राइज एंट्री

रोहित-विराट के लिए अहम है ऑस्ट्रेलिया सीरीज

भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा होंगे। वो टेस्ट और टी-20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं। ऐसे में दोनों बल्लेबाजों की मैदान पर काफी समय के बाद मैदान पर वापसी होगी। इसके चलते उनकी फिटनेस पर रन बनाने की लय पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे श्रृंखला में दोनों बल्लेबाजों का रन बनाना टीम में जगह बनाए रखने के लिए लिहाज से अहम है। अगर दोनों दिग्गज रन बनाने में असफल होते हैं, तो उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये हो सकती है Team India

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बारे में बात करें, तो टीम की उप-कप्तान शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। हाल ही में उन्हें उप-कप्तान बनाने की कई रिपोर्ट्स सामने आई है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी हिटमैन और शुभमन गिल के साथ ही यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत पर होगी।

बतौर ऑलराउंडर टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा खेलते नजर आएंगे। वहीं, तेज गेंदबाजी का भार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह पर होगा। जबकि स्पिन डिपार्टमेंटे की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला में फैंस की नजर विराट कोहली और रोहित शर्मा की परफॉर्मेंस पर खासतौर पर होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखस्टेडियम
पहला वनडे19 अक्टूबरऑप्टस स्टेडियम
दूसरा वनडे23 अक्टूबरएडीलेड ओवल
तीसरा वनडे25 अक्टूबरसिडनी क्रिकेट ग्राउंड

डिसक्लेमर- बीसीसीआई ने अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वाड (Team India) का ऐलान नहीं किया है। ये टीम एक्सपर्ट्स की मदद से तैयार की गई है। इसमें बदलाव पूरी तरह से संभव हैं।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने, सूर्या (कप्तान), गिल, संजू, अभिषेक, जायसवाल....

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma bcci ind vs aus
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 152 मैच खेले गए हैं। इसमें 54 मैच टीम इंडिया ने और 84 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। 10 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।

मौजूदा समय में रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान है, वो ही इस सीरीज में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।