ICC- Team India: भारत के सभी खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम के सामने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 कि बड़ी चुनौती होगी है. जिसकी तैयारी इन दिनों टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल 2024 में कर रहे हैं. इस सीजन के खत्म होने के 6 दिन बाद ही 2 जून से विश्व कप शुरू होगा, जो 29 जून तक चलेगा. यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. जून में होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है. लेकिन मेगा इवेंट के लिए किन 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा इसकी तस्वीर जल्द ही साफ होने वाली है.
ICC की घोषणा के बाद इस दिन हो सकता है Team India के स्क्वाड का ऐलान
- आपको बता दें कि आईसीसी (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप की टीमों के ऐलान की तारीख तय कर दी है.
- सभी 20 टीमों को 1 मई से पहले अपनी विश्व कप टीम की घोषणा करनी होगी. 25 मई को वह अपनी टीम में बदलाव कर सकेंगी.
- यानी अगर 15 खिलाड़ियों में से कोई भी चोटिल हो जाता है या उसकी फॉर्म खराब हो जाती है. तो 25 मई तक उस खिलाड़ी की जगह टीम किसी और को शामिल कर सकती है.
- आईसीसी के इस आदेश के बाद फैंस के मन में सवाल होगा कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कब होगा.
- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति अप्रैल के आखिरी हफ्ते में भरत की टीम का ऐलान कर सकती है.
चयन समिति के सदस्यों की आईपीएल 2024 पर टिकी हैं नजरें
- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 4 सदस्यों की चयन समिति लगातार आईपीएल 2024 के मैचों पर नजर बनाए हुए है.
- वे मैच को लाइव देखने के लिए मैदान पर भी पहुंच रहे हैं. ताकि आईपीएल 2024 के पहले चरण की समाप्ति के बाद टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के स्क्वाड की घोषणा कर सके.
- पहले चरण के बाद चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों की फॉर्म का अंदाजा लग जायगा. ऐसे में चयनकर्ता उन खिलाड़ियों को मौका देंगे जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन से दिल जीत रहे हैं.
कुछ खिलाड़ियों को पहले भेजा जाएगा
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेने वाली अन्य टीमों की तरह भारतीय टीम (Team India) भी 15 खिलाड़ियों की मुख्य टीम के अलावा कुछ रिजर्व खिलाड़ियों को भी अपने साथ रखेगी, ताकि किसी के चोटिल होने की स्थिति में कोई परेशानी न हो.
- इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जो टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी, उसमें से चुने गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ी जल्द ही अमेरिका जाएंगे ताकि वहां के माहौल में खुद को ढाल सकें.
- मालूम हो कि पिछले साल WTC फाइनल के लिए भी कुछ ऐसा ही किया गया था, जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड :
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, रवींद्र जड़ेजा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.