Team India: भारत और वेस्टइंडीज का लंबे समय से 50 ओवर के क्रिकेट में आमना-सामना नहीं हुआ है। दोनों टीमों के बीच आखिरी एकदिवसीय मैच पिछले साल खेला गया था। वहीं, अब साल 2026 में IND vs WI वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को मिली है। भारतीय चयनकर्ता इसके लिए नई टीम इंडिया का चयन कर सकते हैं। ऐसे मे आइए जानते हैं कि इस वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम क्या हो सकती है और कौन कप्तान हो सकता है।
इस खिलाड़ी के कंधों पर होगी टीम की जिम्मेदारी
![Ishan Kishan , india vs bangladesh , team india](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/26/xrESeg1sCTyjXTYerx1U.jpg)
एफटीपी विंडो के मुताबिक भारत (Team India) को 2026 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत के अनुमान की बात करें तो इसका दारोमदार ईशान किशन के कंधों पर हो सकता है। आपको बता दें कि फिलहाल ईशान किशन भारतीय टीम से बाहर हैं, लेकिन अगर आने वाले साल में वो कुछ बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हैं तो उन्हें कप्तानी मिलने की पूरी संभावना है।
ईशान किशन को मिलेगा मौका
मालूम हो कि किशन पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप में भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा थे। लेकिन इस आयोजन के बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि, निकट भविष्य में अगर वो अपने बल्ले से कुछ अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं तो उन्हें फिर से टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है। इनके अलावा उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिल सकता है
वैभव सूर्यवंशी भी जगह बनाएंगे
आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने हाल ही में आईपीएल ऑप्शन में 13 साल की उम्र में बिकने के बाद काफी चर्चा बटोरी है। ऐसे में अगर ये खिलाड़ी भी आने वाले साल में अच्छा प्रदर्शन करता है तो टीम इंडिया (Team India) के लिए उसकी किस्मत के ताले भी खुल जाएंगे। शर्त सिर्फ इतनी है कि इस खिलाड़ी को अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की संभावित वनडे टीम
इशान किशन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, शिवम दुबे, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अवेश खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़िए : अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 365 दिन बाद इस खिलाड़ी की वापसी, तो एक साथ 3 नए नवेले खिलाड़ियों का डेब्यू