ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दोनों फॉर्मेट के लिए 15-15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित, सूर्या, कोहली, रिंकू, अर्शदीप, सिराज....

Published - 02 Oct 2025, 05:59 PM

Team India

Team India: भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका पहला टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा।

टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए दौरा करना है जिसके लिए भारत की वनडे और T20 के 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। चलिए आपको विस्तार से उसके बारे में बताते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब वनडे सीरीज खेलेगी Team India?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच अगर सीरीज की बात की जाए तो इस दौरे पर भारतीय टीम (Team India) को तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलने है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ के मैदान पर होगी।

इसके बाद भारतीय टीम (Team India) 5 T20 मुकाबले खेलेगी जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से मनुका ओवल कैनबरा के मैदान से होगी। इसके बाद भारत मेलबर्न, होबार्ट करेरा और ब्रिस्बेन में चार और T20 मुकाबले खेलेगी। इस दौरे पर भारत की दो अलग-अलग टीमें जाती हुई दिखाई दे सकती हैं जिसमें एक वनडे और एक T20 टीम दौरे पर जाएगी।

अब इस दौरे के लिए वनडे और T20 की 15 -15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। भारतीय टीम (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हो सकती है तो वहीं T20 की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। चलिए आपको दोनों टीमों के बारे बताते हैं।

वनडे सीरीज में रोहित शर्मा होंगे Team India के कप्तान

19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज की बात की जाए तो इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। रोहित इस वक्त लगातार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरे पर उन्हें टीम की कप्तानी मिल सकती है। क्योंकि अभी तक इस तरह की कोई चर्चा सामने नहीं आई है कि उनकी जगह कोई और टीम का कप्तान बनने वाला है।

यह भी पढ़ें : ENG-W vs SA-W 4th ODI Preview in Hindi: चौथे वनडे में होगी तगड़ी टक्कर, जानें पिच,मौसम और संभावित XI

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज की बात की जाए तो इस सीरीज में विराट कोहली भी लंबे अरसे बाद खेलते हुए दिखाई देंगे। T20 और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बाद कोहली सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेल रहे हैं। अब वह सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे।

इसके अलावा टीम की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत इन खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिल सकती है। वहीं शुभमन गिल भी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल,कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिल सकती है।

इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी को भी जगह मिल सकती है। वनडे में मोहम्मद सिराज को भी मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया में तेज गति वाली पिच रहेंगी तो प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिल सकता है।

T20 में कुछ इस तरह की हो सकती है टीम

वहीं इस दौरे पर खेली जाने वाली T20 श्रृंखला की बात की जाए तो इसमें भी कुछ नए और अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इस दौरे पर T20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे। वहीं T20 श्रृंखला में टीम की उप कप्तानी अक्षर पटेल करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा टीम में रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा,विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर),ऋषभ पंत,रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा,

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) अक्षर पटेल, (उप कप्तान) अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा,शिवम दुबे, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर,अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह,नीतीश कुमार रेड्डी,वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6,6.... 39 छक्के 14 चौके, इंडिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने टी20 में ठोका तिहरा शतक, खेली सिर्फ इतनी गेंद

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma ind vs aus cricket news

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से खेली जाएगी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज होगी।