वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड जारी, पंजाब के इस स्टार ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान

Published - 17 Jul 2025, 02:16 PM

Team India 38

Team India: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है। इस टेस्ट श्रृंखला के दो मैच जीतकर इंग्लिश टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। वहीं, अब दोनों टीमें मैनचेस्टर में चौथे मैच के लिए आमने-सामने होंगी, जिसे जीतकर शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम बराबरी हासिल करना चाहेगी।

इस बीच अब आगामी आईसीसी विश्व कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा शुरू हो गई है। सितंबर-नवंबर में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम की कमान पंजाब के स्टार ऑलराउंडर को सौंपी जा सकती है।

वर्ल्ड कप 2025 के लिए Team India की 15 सदस्यीय स्क्वॉड जारी

महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 (ICC ODI World Cup 2025) का बिगुल बज चुका है। सितंबर 2025 से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी भारत और श्रीलंका को सौंपी गई है। खिताबी मुकाबला 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में दोपहर 3 बजे खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को लेकर प्रशंसकों के बीच चर्चा शुरू हो गई है।

इस कड़ी में दावा किया जा रहा है कि विश्व कप टीम की कमान पंजाब की 36 वर्षीय ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को सौंपी जा सकती है। उन्होंने अपने नेतृत्व में भारत को कई यादगार जीत दिलाई हैं। इसके अलावा एक खिलाड़ी के तौर पर भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

इस खिलाड़ी को Team India में मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय टीम (Team India) की उपकप्तानी की जिम्मेदारी दाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सौंपी जा सकती है। बतौर ओपनर उन्होंने न केवल टीम को तेज़ शुरुआत दी है, बल्कि कई मौकों पर लीडरशिप क्वालिटी भी दिखाई है। इसके उनके पास बल्ले से भी धमाकेदार प्रदर्शन करने की काबिलियत है। उनका अनुभव और हरमनप्रीत कौर के साथ तालमेल भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप को मजबूत प्रदान करेगा।

टीम (Team India) के मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल और प्रतिका रावल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जेमिमा रोड्रिग्स ने पिछले सालों में लगातार खुद को मैच विनर साबित किया है। जबकि प्रतिका रावल एक युवा बल्लेबाज हैं, जिन्होंने घरेलू सर्किट में लगातार रन बनाकर अपनी जगह बनाई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह बड़े मंच पर कैसा प्रदर्शन करती हैं।

इन विकेटकीपर को मिल सकता है मौका

आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 में ऋचा घोष (Richa Ghosh) और यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) को टीम इंडिया (Team India) में विकेटकीपर के तौर पर मौका मिल सकता है। ये दोनों खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए जानी जाती हैं। गेंदबाजी विभाग में दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़ और सयाली सतघरे को मौका मिल सकता है। इन गेंदबाजों की विविधता टीम को मजबूत कर सकती है।

ICC ODI World Cup 2025 के लिए ऐसी हो सकती है Team India

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

ICC ODI World Cup 2025 का शेड्यूल

तारीखमुकाबलास्थानसमय
30 सितम्बरभारत vs श्रीलंकाबेंगलुरु3:00 PM
1 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंडइंदौर3:00 PM
2 अक्टूबरबांगलादेश vs पाकिस्तानकोलंबो3:00 PM
3 अक्टूबरइंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीकाबेंगलुरु3:00 PM
4 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंकाकोलंबो3:00 PM
5 अक्टूबरभारत vs पाकिस्तानकोलंबो3:00 PM
6 अक्टूबरन्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीकाइंदौर3:00 PM
7 अक्टूबरइंग्लैंड vs बांगलादेशगुवाहाटी3:00 PM
8 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तानकोलंबो3:00 PM
9 अक्टूबरभारत vs दक्षिण अफ्रीकाविशाखापत्तनम3:00 PM
10 अक्टूबरन्यूजीलैंड vs बांगलादेशविशाखापत्तनम3:00 PM
11 अक्टूबरइंग्लैंड vs श्रीलंकागुवाहाटी3:00 PM
12 अक्टूबरभारत vs ऑस्ट्रेलियाविशाखापत्तनम3:00 PM
13 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका vs बांगलादेशविशाखापत्तनम3:00 PM
14 अक्टूबरन्यूजीलैंड vs श्रीलंकाकोलंबो3:00 PM
15 अक्टूबरइंग्लैंड vs पाकिस्तानकोलंबो3:00 PM
16 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs बांगलादेशविशाखापत्तनम3:00 PM
17 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंकाकोलंबो3:00 PM
18 अक्टूबरन्यूजीलैंड vs पाकिस्तानकोलंबो3:00 PM
19 अक्टूबरभारत vs इंग्लैंडइंदौर3:00 PM
20 अक्टूबरश्रीलंका vs बांगलादेशकोलंबो3:00 PM
21 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका vs पाकिस्तानकोलंबो3:00 PM
22 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडइंदौर3:00 PM
23 अक्टूबरभारत vs न्यूजीलैंडगुवाहाटी3:00 PM
24 अक्टूबरपाकिस्तान vs श्रीलंकाकोलंबो3:00 PM
25 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंकाइंदौर3:00 PM
26 अक्टूबरइंग्लैंड vs न्यूजीलैंडगुवाहाटी11:00 AM
26 अक्टूबरभारत vs बांगलादेशबेंगलुरु3:00 PM
29 अक्टूबरसेमी-फाइनल 1गुवाहाटी/कोलंबो3:00 PM
30 अक्टूबरसेमी-फाइनल 2बेंगलुरु3:00 PM
2 नवम्बरफाइनलकोलंबो/बेंगलुरु3:00 PM

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

team india harmanpreet kaur smriti mandhana Women ICC ODI World Cup 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर