IND vs ENG: तीसरा टेस्ट खत्म होते ही टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
team indian player faiz fazal announces retirement after ind vs eng 3rd test

IND vs ENG: 15 फरवरी से राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया तीसरा मैच भारत ने अपने नाम करते हुए सीरीज़ पर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. चौथा मैच 23 फरवरी से रांची के जेएससीए इंटरनेशल कॉम्पलेक्स में खेला जाना है. भारतीय टीम की नज़र इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने की होगी, तो वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी इस मैच को जीत कर सीरीज़ में वापसी करना चाहेगी. हालांकि चौथे मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग चुकी है. तीसरे टेस्ट मैच में जीत की खुशी अभी तक फैंस पूरी तरह से मना भी नहीं सके थे कि, इस खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया.

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के बाद ही इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के बीच आई एक और बुरी खबर, इस दिग्गज क्रिकेटर का अचानक हुआ निधन

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेटर फैज़ फज़ल ने संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखते हुए दी है. अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए फैज़ फज़ल ने लिखा,

"कल एक नए युग की शुरुआत होगी, जब कल एक युग का अंत होगा जब मैं आखिरी बार नागपुर के मैदान पर कदम रखूंगा, जहां प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मेरी यात्रा 21 साल पहले शुरू हुई थी. यह एक शानदार सफर रहा है. टीम इंडिया और विदर्भ दोनों का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है."

उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा,

"मेरे सभी साथियों, कोचों, फिजियो और प्रशिक्षकों, और खासतौर से ग्राउंड्समैन, परिवार, दोस्तों और समर्थकों को हार्दिक धन्यवाद, जो इस बेहतरीन यात्रा के दौरान मेरी ताकत बने रहे".

ऐसा रहा है फैज़ फज़ल का हालिया प्रदर्शन

publive-image

फैज़ फज़ल ने साल 2003 में अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था पिछले 21 सालों में उन्होंने अपनी घरेलू टीम विदर्भ के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. रणजी ट्रॉफी 2023-24 में फैज़ फज़ल ने अपने पहले ही मैच में रेलवे के खिलाफ 112 और 103 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ दूसरी पारी में 65 रन बनाए थे. अब तक फज़ल 9 मैच में 446 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक के अलावा 1 अर्धशतक शामिल हैं.

ऐसा रहा है करियर

publive-image

घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें साल 2016 में ज़िम्बाब्वे दौरे पर भारत का वनडे प्रारूप में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. अपने डेब्यू मैच फज़ल ने 55 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से खेलने का कभी भी मौका नहीं दिया गया. उनके घरेलू करियर पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने 137 प्रथम श्रेणी मैच में 9183 रन बनाए है, जबकि 113 लिस्ट A मैच में फज़ल के नाम 3641 रन हैं. इसके अलावा 66 टी-20 मैच में उन्होंने 1273 रनों को अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, सरफराज-गिल नहीं इन 2 खिलाड़ियों को बताया असली हीरो

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के बाद अब IPL का सबसे बड़ा स्टार भी मुंबई इंडियंस से खेलेगा, IPL 2024 से पहले फिर मचा हडकंप

team india Ind vs Eng faiz fazal Ranji Trophy 2023-24