पहले की देश से गद्दारी, अब विदेशी टीम से खेलकर इस भारतीय खिलाड़ी ने कटाई नाक, नेपाल जैसी टीम के सामने हुआ शून्य पर आउट

author-image
Nishant Kumar
New Update
team-indian-origin-netherlands-player-aryan-dutt-out-on-duck-against-nepal-in-nep-vs-ned-5th-t20-match

Team India: भारत में प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की कोई कमी नहीं है. कई खिलाड़ी हैं, जो भारत में रहकर ट्रेनिंग करते हैं और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन भी दिखाते हैं. लेकिन कुछ ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सके. यही कारण है कि अपने क्रिकेट करियर को बेहतर बनाने के लिए वे क्रिकेटर दूसरे देशों में चले गए और वहां की राष्ट्रीय टीम के साथ क्रिकेट खेलने लगे. ऐसा ही एक खिलाड़ी सामने आया है, लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद खराब है. जिसके चलते टीम को हार का भी सामना करना पड़ा है. आइये मैच रिपोर्ट पर डालते हैं, एक नजर...

Team India में मौका नहीं पाने वाले खिलाड़ी ने विदेशी में कटाई नाक

 team Indian , Netherlands player , Aryan Dutt ,nep vs ned
दरअसल, जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में शामिल नहीं करने की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि नीदरलैंड के खिलाड़ी आर्यन दत्त हैं. आपको बता दें कि नेपाल, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के बीच ट्राई सीरीज चल रही है. सीरीज का पांचवां मैच नेपाल और नीदरलैंड के बीच खेला गया, जिसमें नेपाल ने 6 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में आर्यन दूत कोई छाप नहीं छोड़ सके. बल्ले से उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. नेपाल के खिलाफ वह शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गये.

भारतीय मूल के आर्यन दत्त ने भारत में क्रिकेट की ली ट्रेनिंग

 team Indian , Netherlands player , Aryan Dutt ,nep vs ned

गेंदबाजी में भी आर्यन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वह 4 ओवर में 25 रन देकर सिर्फ 1 विकेट ही ले सके. इन आंकड़ों से नीदरलैंड के खिलाड़ियों के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि आर्यन भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. उनका कनेक्शन पंजाब के होशियारपुर से है. साल था 1980 जब आर्यन का परिवार नीदरलैंड में बस गया. आर्यन का जन्म नीदरलैंड में हुआ था और वह बचपन से ही क्रिकेट के काफी करीब थे. यही वजह है कि वह क्रिकेटर बने.

वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए नजर आ चुके हैं आर्यन

आर्यन दत्त ने भारत में ही क्रिकेट का हुनर सीखा है, जब वह 13 साल के थे तो उन्होंने भारत के कुछ शहरों में स्थानीय प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण भी लिया. गौरतलब हो कि आर्यन पिछले वनडे वर्ल्ड कप में भारत आए थे. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया (Team India) समेत तमाम टीमों के खिलाफ मैच खेले, जहां उनका प्रदर्शन औसत रहा. उन्होंने 9 मैचों में 10 विकेट लिए. आपको बता दें, आर्यन ने नीदरलैंड के लिए अब तक 38 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 41 विकेट और 7 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: पैसों के घमंड में आकर इन 3 खिलाड़ियों ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, भरी जवानी में आ गई संन्यास की नौबत

Team Indian NEP vs NED