Team India: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच सुपर 12 स्टेज का आखिरी मुकाबला 6 नवंबर रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. जोकि ग्रुप 2 के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है. टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें ज़िम्बाब्वे को हराना होगा.
वहीं अगर भारत यह मुकाबला हार गया और पाकिस्तान अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से जीत गया तो शेष 4 टीमों में टीम इंडिया की बजाय पाकिस्तान अपनी जगह बना लेगी. तो आइये ऐसे में जानते हैं इस रोमांचक मुकाबले (ZIM vs IND) में 3 ऐसे बल्लेबाज़ों के बारे में जो टीम इंडिया (Team India) के लिए काल बन सकते हैं.
1) सिकंदर रज़ा
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सिकंदर रज़ा भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सबसे बड़ी परेशानी बन सकते हैं. वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते मैच को भारत की पहुंच से बहुत दूर लेकर जा सकते हैं. वहीं इस टूर्नामेंट में भी रज़ा का बल्ला जमकर बोला है. सिकंदर रज़ा ने अब तक विश्वकप में खेले गए 7 मुकाबलों में 26.42 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 185 रन बनाए हैं. जिसमें इनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी देखने को मिला है.
इतना ही नहीं बल्कि वह ज़िम्बाब्वे की ओर से इस प्रतियोगिता में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.वहीं बल्ले के साथ-साथ अपनी गेंदबाज़ी से भी सिकंदर रज़ा कोहराम मचा सकते हैं. अब तक T20 विश्वकप में रज़ा ने 9 विकेट भी अपने नाम की हैं. भारत को रज़ा से सावधान रहना होगा.
2) ब्लेसिंग मुजारबानी
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुजारबानी से टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज़ों को थोड़ा बचकर रहना पड़ेगा. क्योंकि मुजारबानी विश्वकप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह ज़िम्बाब्वे के वर्ल्डकप में इस समय लीडिंग विकेट टेकर हैं. मुजारबानी ने अब तक वर्ल्डकप में खेले गए 7 मुकाबलों में 11 विकेट अपने नाम की है.
इनकी घातक गेंदबाज़ी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की अच्छी उछाल वाली पिच पर भारतीय टीम के बल्लेबाज़ों को मुश्किलों में डाल सकती है. मुजारबानी शुरुआती ओवरों में भारत के लिए काल बनकर आ सकते हैं.
3) रिचर्ड नगारवा
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर रिचर्ड नगारवा एक और ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 6 नवंबर को सिर दर्द बन सकते हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की इस विश्वकप में सबसे बड़ी ताकत उनकी बल्लेबाज़ी रही है.
लेकिन ज़िम्बाब्वे टीम का यह गेंदबाज़ भारत (Team India) की ताकत को ही तहस-नहस करने का दम रखता है. 24 वर्षीय युवा गेंदबाज़ रिचर्ड नगारवा ने आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में अब तक 8 विकेट झटके हैं. वह ब्लेसिंग मुजारबानी ओर सिकंदर रज़ा के बाद इस विश्वकप में ज़िम्बाब्वे के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. ऐसे में केएल राहुल, रोहित शर्मा समेत पूरे भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम को इनसे सावधान रहना होगा.