Team India का ये खिलाड़ी 6 साल में नहीं बन पाया टेस्ट टीम का हिस्सा, तो इंग्लैंड के दिग्गज को करनी पड़ी वकालत

Published - 28 Jun 2022, 03:04 PM

Team India

टेस्ट क्रिकेट को खेल का सबसे प्रतिष्ठित फॉर्मेट माना जाता है, इस प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों को लिजेंड की उपाधि दी जाती है। 5 दिन तक चलने वाले क्रिकेट के इस पारंपरिक प्रारूप में गेंदबाज और बल्लेबाज को वास्तव में असली 'टेस्ट' से होकर गुजरना पड़ता है।

किसी भी खिलाड़ी के लिए लिमिटेड ओवर से ज्यादा टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन करना उनकी गुणवत्ता को दर्शाता है, लेकिन इस बीच टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसको इंटरनेशनल क्रिकेट एन पदार्पण किए गए 6 साल से भी ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी तक उसे Team India की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है।

ग्रेम स्वान ने की Yuzvendra Chahal की वकालत

IND vs SA: Spinner Yuzvendra Chahal eyes huge personal milestone in 1st ODI

दरअसल, हम बात कर रहे हैं मौजूदा समय में लिमिटेड ओवर खासकर टी20 फॉर्मेट में Team India के बेहतरीन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) की। इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजो के प्रभुत्व वाले टी20 प्रारूप में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है, ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रेम स्वान का कहना है कि अगर वे सिलेक्टर होते तो चहल को टेस्ट में डायरेक्ट एंट्री दे देते। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,

"अगर मैं सेलेक्टर होता तो सीधा चहल से पूछता कि वह टेस्ट खेलना चाहते हैं या नहीं। अगर वह चाहते तो मैं सीधा उन्हें टीम में एंट्री दे देता. मेरी राय में वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। विपरीत परिस्थितियों में खासकर जब गेंद उस पर ओस पड़ती है और गीली हो जाती है।"

वे रेड बॉल से बेस्ट गेंदबाज बन सकते हैं - ग्रेम स्वान

IND vs ENG: Graeme Swann Believes Yuzvendra Chahal Should Be In The Test Squad

साल 2017 में डेब्यू करने वाले युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एक भी बार टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने आईपीएल के जरिए टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाई थी, इसके बाद से उन्हें सिर्फ सफेद गेंद के मैचों के लिए ही टीम में शामिल किया जाता है। ग्रेम स्वान ने युजी की तारीफ करते हुए आगे कहा कि वे मानते हैं कि चहल लाल गेंद से भी बहुत बड़े गेंदबाज साबित होंगे। उन्होंने कहा,

"मैं कह सकता हूं कि वर्तमान में युजी बेस्ट व्हाइट बॉल स्पिनर हैं। हम नहीं जानते कि वो सबसे अच्छा रेड बॉल स्पिनर हो सकता है। जहां तक ​​टेस्ट क्रिकेट का सवाल है, मुझे अब भी लगता है कि ये काफी स्वस्थ है। जैसे-जैसे टीमें अधिक आक्रामक होती जा रही हैं, टेस्ट के लिए जुनून फिर से जाग रहा है।"

लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में Yuzvendra Chahal का दबदबा

Not something serious to ponder over: Yuzvendra Chahal on India's ODI series whitewash to NZ

आपको बता दें कि युजवेन्द्र चहल अबतक टीम इंडिया (Team India) के लिए 61 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 104 और 75 विकेट हासिल किए हैं। मौजूदा समय में आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ मौजूद है, इस दौरे के पहल टी20 मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके साथ ही इस साल यूजी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप भी अपने नाम की थी।

Tagged:

team india Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal News Team India Latest news Yuzvendra Chahal latest