सेटिंग से बनाई टीम इंडिया में जगह, अब खुल गई पोल, 21 की उम्र में इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
सेटिंग से बनाई Team India में जगह, अब खुल गई पोल, 21 की उम्र में इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद

टीम इंडिया (Team India) इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेले जाने हैं। इस दौरे की शुरुआत तीन मैच की टी20 सीरीज के साथ हुई थी। इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। लेकिन इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी ने बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन कर दर्शकों को खासा निराश किया। प्रोटियाज़ गेंदबाजों के खिलाफ वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए, जिसके बाद अब उनका करियर संकट में नजर आ रहा है।

Team India के युवा बल्लेबाज ने किया शर्मनाक प्रदर्शन

team india t20

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम (Team India) का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा। भले ही भारत को दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन तीसरा मैच को जीतकर उसने सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म की। हालांकि, इस दौरान टीम का एक खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप हुआ।

दरअसल, 21 वर्षीय बल्लेबाज तिलक वर्मा इस सीरीज में रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते दिखाई दिए। आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए तूफ़ानी बल्लेबाजी करने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद तिलक वर्मा ने शानदार अंदाज में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज। मगर फिर उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आने लगी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

पिछली 10 पारियों में Team India के लिए बनाए हैं 171 रन 

team india

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए तिलक वर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। बैक टू बैक फ्लॉप बल्लेबाजी कर उन्होंने फैंस का काफी दिल दुखाया है। अगर तिलक वर्मा की पिछली दस पारियों की बात करें तो वह इस दौरान सिर्फ 171 रन ही बना पाए हैं।  इसमें से एक ही पारी में वह 50 रन से भी ज्यादा बनाने में सफल हुए हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने महज 39 रन ही बनाए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच के टी20 सीरीज में भी तिलक वर्मा के बल्ले से केवल 50 रन ही निकले थे। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci indian cricket team sa vs ind Tilak Varma