New Update
Team India: आईपीएल 2024 के बाद अब तक कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया से डेब्यू करने का मौका मिला है. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में भी कई खिलाड़ियों को डेब्यू कैप पहनने का मौका मिला. हालांकि इन दिनों खेली जा रही श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए एक खिलाड़ी को भारतीय टीम का एक्स फैक्टर माना जा रहा था. लेकिन अब तक इस खिलाड़ी ने निराश प्रदर्शन किया है.
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का फ्लॉप प्रदर्शन
- टी-20 प्रारूप में लगातार भारतीय टीम में मौका पा रहे शिवम दुबे को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी मौका दिया गया था. उम्मीद थी कि दुबे वनडे सीरीज़ में अपना जलवा बिखेरेंगे.
- लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्हें अब तक खेले गए दोनों ही मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिला. लेकिन दुबे बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए. भारतीय टीम में माना जा रहा था कि दुबे अपने तेवर दिखाएंगे. लेकिन ऐसा न हो सका.
ऐसा रहा दुबे का प्रदर्शन
- पहले मैच में दुबे ने 24 गेंद में 25 रनों की पारी खेली थी. लेकिन उन्होंने ऐसे समय पर अपनी विकेट गंवाई जब टीम इंडिया जीत की दहलीज़ के बिल्कुल करीब थी.
- उसे 1 रन जीत के लिए चाहिए था. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी दुबे ने 4 ओवर के स्पेल में 19 रन खर्च कर 1 विकेट झटका. वहीं दूसरे मैच मे दुबे को खाता भी खोलने का मौका नहीं मिला.
- वो 4 गेंद में 0 रन बनाकर आउट हुए. जबकि गेंदबाज़ी में भी उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. वनडे में दुबे ने भारत के लिए अब तक खेले गए 3 मैच में 34 रन और 1 विकेट हासिल किया है.
तीसरे मैच से कट सकता है पत्ता
- भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच मे रोहित शर्मा बड़ा बदलाव कर सकते हैं.
- माना जा रहा है कि दुबे का पत्ता साफ हो सकता है. उनकी जगह पर रियान पराग को मौका मिलने की उम्मीद है. यदि पराग को मौका मिलता है तो वो वनडे प्रारूप में भारत की ओर से डेब्यू करेंगे.
ये भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप 2026 तक के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 2 साल में कुल इतने T20 मैच खेलेगी भारतीय टीम