वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम भिड़ने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इससे कहीं ज्यादा क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भी इन दोनों टीमों पर टिकी हुई हैं. हालांकि इस टेस्ट मैच में कौन टीम का पलड़ा भारी होगा, इसे लेकर क्रिकेट गलियारों में कई तरह की भविष्यवाणियां हो चुकी हैं. लेकिन, उससे पहले भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.
भारतीय टीम के लिए खुशखबरी
साउथैम्प्टन पहुंच चुकी भारतीय टीम ने एक साथ ग्रुप ट्रेनिंग की शुरूआत कर दी है. जी हां 3 जून को सभी खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की धरती पर कदम रखा था. इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच साउथैम्प्टन के द एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाना. यहां पहुंचने के बाद अभी तक टीम आइसोलेशन की प्रक्रिया से गुजर रही थी.
लेकिन, अब टीम इंडिया (Team India) के लिए खुशखबरी ये है कि, छोटे-छोटे ग्रुप में खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ये सबसे बड़ा अवसर है. क्योंकि अपनी मेजबानी में वो पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने की चाह से उतरेंगे. हाल ही में प्रैक्टिस की जानकारी देते हुए कोहली ने एक तस्वीर साझा की है.
विराट कोहली ने पोस्ट कर दी जानकारी
विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जो तस्वीर साझा की है, उसमें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा भी कप्तान के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के पोस्ट करते हुए कैप्शन में कप्तान ने लिखा है कि, ‘सूरज मुस्कान लाता है.’ कुछ वक्त से साउथैम्प्टन में बारिश का सिलसिला जारी था. लेकिन, अब परिस्थितियां पहले से थोड़ी ठीक हैं.
ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड की टीम न्यूट्रल वेन्यू पर किसी टेस्ट मैच का हिस्सा होगी. ऐसे में कौन सी टीम का दबदबा बरकरार रहता है, ये तो वक्त पर ही पता चलेगा. बात करें शुभमन गिल की तो उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी पिच पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, उन्हें फाइनल में जगह दी जा सकती है.
The sun brings out smiles 😃🌞 @RealShubmanGill @cheteshwar1 pic.twitter.com/lD7u5oXvf2
— Virat Kohli (@imVkohli) June 9, 2021
टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा अहम खिलाड़ी
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले गिल का बल्ला घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ पूरी तरह से खामोश रहा था. लेकिन, वहीं दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो टेस्ट टीम के लिए वो सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित रहे हैं. लंबे वक्त से वो एक बड़ी पारी खेलने में उस तरह से सफल नहीं हो सके हैं, लेकिन, कई बार उन्होंने टीम इंडिया (Team India) को बीच मजधार से निकालने का काम किया है.