दक्षिण अफ्रीका की जीत ने टीम इंडिया को दिया झटका, भारत के लिए बंद हुए फाइनल के दरवाजे! WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SA vs WI: दक्षिण अफ्रीका की जीत ने बदल दिए सारे समीकरण, WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

8 मार्च से साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA vs WI) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था। मैच में अफ्रीकी टीम काफी मजबूत नजर आई। टॉस जीतकर अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 320 रन बनाए। जवाब में विंडीज टीम 251 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 321 रन जोड़े। इसके जवाब में कैरेबियन टीम 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। परिणामस्वरूप, टेम्बा की टीम ने 284 रनों से जीत का परचम लहराया। वहीं, इस जीत ने टीम के WTC फाइनल 2023 फाइनल खेलने के दरवाज़े खोल दिए।

SA vs WI: अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दी कड़ी शिकस्त

SA vs WI

क्रेग ब्रैथवेट की विंडीज टीम टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थी। श्रृंखला में दो मुकाबले खेले गए और इन दोनों ही मैच में जीत अफ्रीका ने दर्ज की। वहीं, 11 मार्च को दूसरा मैच जीतकर अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए दावेदारी ठोक दी है।

दरअसल, अफ्रीका और कैरेबियन टीम के बीच 8 मार्च से सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शुरू हुआ। जहां मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडम मार्कम (96) और टोनी डीजॉर्जी (85) की विस्फोटक बल्लेबाजी के बूते अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 320 रन बनाए। इसके बाद तेम्बा बवूमा के शतक की मदद से दूसरी पारी में मेजबान टीम ने 321 रनों का स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: भारत की WTC फाइनल की राह में रोड़ा बने टेंबा बवूमा, दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को पीटकर बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

SA vs WI: बल्लेबाजी-गेंदबाजी में फ्लॉप हुए कैरेबियन खिलाड़ी

SA vs WI

जवाब में वेस्टइंडीज (SA vs WI) दोनों पारियों में लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही। टीम न तो गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर सकी और न ही बल्लेबाजी में। हालांकि, जेसन होल्डर ने पहली पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी की। लेकिन उन्हें किसी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिल सका। पहली पारी में उन्होंने एक छोर पर खड़े होकर 81 रन की नाबाद पारी खेली थी। मगर उनकी ये पारी जाया गई क्योंकि टीम महज 251 रन बनाकर ही सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी में किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला और टीम केवल 106 रन ही जुटा सकी। नतिजन, अफ्रीका ने 284 रन से मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया।

अफ्रीका के लिए खुले WTC 2023 फाइनल के दरवाज़े!

sa vs wi

गौरतलब यह है कि साउथ अफ्रीका ने इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 खेलने की दावेदारी ठोक दी है। क्योंकि टीम अब डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका को पछाड़कर 100 अंक और 55.56 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। पहले श्रीलंका फाइनल मैच खेलने की होड़ में नजर आ रही थी, लेकिन अफ्रीका की इस जीत ने टीम के फाइनल खेलने के सपने को चकनाचूर कर दिया है। हालांकि, अभी ये पक्का नहीं है कि तेम्बा की टीम WTC 2023 खेलेगी।

क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच जारी है और अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो वो ऑस्ट्रेलिया के बाद फाइनल में पहुंचने वाला दूसरा देश होगा। मगर ये मैच ड्रॉ हो जाता है या रोहित शर्मा एंड कंपनी हार जाती है तो WTC फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका का आमना-सामना होगा। भारत को इंदौर टेस्ट मैच में मात देने के बाद टीम ने फाइनल का टिकट हासिल किया था। उसके पास फिलहाल 148 अंक और 68.52% हैं, जबकि भारत 60.29% और 123 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज टेस्ट के बीच WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, इस टीम के साथ भारत का फ़ाइनल खेलना तय

Jason Holder Temba Bavuma SA vs WI