WTC में मिली हार के बाद टीम इंडिया पहुंची लंदन, परिवार के साथ नजर आए ये दिग्गज खिलाड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India-WTC

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का मुकाबला खत्म हो चुका है. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार को भुलाने के लिए अब टीमें इंग्लिश टीम के खिलाफ होने वाली होने 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए जमकर मेहनत कर रही है. लेकिन, श्रृंखला की शुरूआत से पहले पूरी टीम के खिलाड़ियों को 20 दिन के लिए ब्रेक दिया गया है. ताकि बायो बबल में दोबारा जाने से पहले मानसिक तौर पर खुद को संतुलित कर सके.

WTC खत्म होने के बाद लंदन पहुंची पूरी टीम, फैमिली के साथ नजर आए रोहित-मयंक

Team India

फिलहाल पूरी टीम साउथैम्प्टन के अब लंदन भी पहुंच गई है. यहां पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी ब्रेक के दौरान अपनी-अपनी जगहों के लिए रवाना होने लगे हैं. इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की हैं. जिसमें आप देख सकते हैं कि वो अपनी फैमिली के साथ दिखाई दे रहे हैं.

इसी सिलसिले में टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम से एक फोटो फैंस के बीच शेयर की है. जिसमें वो अपनी पत्नी रितिका और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. ये फोटो उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपलोड की है. तस्वीर में वो फैमिली के साथ जिस जगह पर हैं वो लॉस्‍ट किंगडम पार्क है.

टेनिस और फुटबॉल मैच का भी आनंद उठा सकते हैं खिलाड़ी

publive-image

बात करें मयंक अग्रवाल की तो उन्होंने अपनी पत्नी के साथ ब्राइटन पैलेस के बाहर की एक तस्वीर साझा की है. जिसमें वहां से वो स्‍थानीय बाजार और फूड का भी मजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से इस तरह की भी खबर सामने आई है कि, टीम इंडिया  (Team India) के कुछ खिलाड़ी टेनिस में काफी ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं. यदि विबंलडन दर्शकों को टेनिस खेल देखने की अनुमति देता है तो कुछ खिलाड़ी टेनिस मैच देखने जाएंगे.

इसके अलावा खबरें ऐसी भी हैं कि, शायद कुछ खिलाड़ी वेम्‍बले में होने वाले यूरो कप मैच के टिकट की उपलब्‍धता भी देख रहे हैं. इसके बाद टीम इंडिया (Team India) के सभी सदस्य 14 जुलाई को लंदन में ही वापस से एकजुट होंगे, और उसके बाद नॉटिंघम के लिए रवाना होंगे. जहां पहला टेस्‍ट मैच खेला जाएगा.

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम मयंक अग्रवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021