इन 2 टीमों पर टिकी है टीम इंडिया की उम्मीद, इस समीकरण से भारत की WTC फाइनल में जगह होगी पक्की

author-image
Lokesh Sharma
New Update
WTC Final में हुई भारत की एंट्री, जानिए कब और कहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी खिताबी जंग

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला इस साल आईपीएल के तुरंत  बाद खेला जाना है। पिछले साल न्यूजीलैंड की टीम ने भारत (Team India) को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया था। कीवी टीम ने भारत को हराकर पहली बार आईसीसी का कोई बड़ा खिताब अपने नाम किया था। लेकिन, इसी बीच भारत का साल 2023 के फाइनल में प्रवेश करना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, भारत के क्लालीफाई करने की राह में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंकाई टीमें रोड़ा बनी हुई है। आईए समझते है इस आर्टिकल के जरिए कि भारतीय टीम किस प्रकार से WTC के फाइनल में प्रवेश करेगीं।

इस तरह Team India पहुंचेगी WTC के फाइनल में

ICC world test championship Second edition announced know the full schedule India Pakistan Sri Lanka South Africa New Zealand England Australia - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे एडिशन का शेड्यूल जारी ...

भारतीय टीम (Team India) का ये साल टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद शानदार रहा है। भारत ने इस साल ही इग्लैंड़ और कीवी जैसी बड़ी टीम को हराया है। भारत के इस साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन, भारत की फाइनल की राह में श्रीलंकाई और दक्षिण अफ्रीकी टीम टांग अडाए खड़ी हुई है। यदि भारत को फाइनल में प्रवेश करना है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरे टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा या इस मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म करना पड़ेगा।

इसके अलावा न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में कीवी टीम को 2-0 से श्रृंखला को जीतना होगा। लिहाजा भारत फाइनल में प्रवेश करने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड पर निर्भर रहना पड़ेगा। यहीं नहीं इस साल भारत और ऑस्टॅेलिया के बीच खेले जाने वाली 4 मुकाबलो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इंडिया को 1-0, 2-0 or 2-1 से सीरीज को जीतना बेहद जरूरी है। अगर भारत ऐसा करने में नाकाम साबित होता है तो उसका WTC जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा।

अंक तालिका में दूसरे पायदान पर Team India

ICC World Test Championship, ICC World Test Championship 2021-23, ICC WTC 2021-23, IND vs BAN 1st test

भारतीय टीम (Team India) इस समय अंक तालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। भारत के कुल 58.93 प्रतिशत अंक है। इसके अलावा पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 78.57 प्रतिशत अंक के साथ बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना तय है। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर 53.33 प्रतिशत अंक के साथ श्रीलंकाई टीम है। वहीं चौथे,पांचवे और छठे अंक पर क्रमश साउथ अफ्रीका, इग्लैंड और वेस्ट इंडीज की टीमें बनी हुई है। लेकिन, इस लिस्ट में फाइनल की रेस में बने रहने के लिए मुकाबला केवल भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीकाई टीम के बीच रहने वाला है।

team india australia cricket team south africa cricket team ICC World Test Championship