Team India: भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद आयरलैंड का दौरा करेगी. जहां पर टीम इंडिया (Team India) 3 टी-20 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज़ का आगाज़ 18 अगस्त से होने वाला है जिसका आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा. आयरलैंड के लिए बीसीसीआई नई नवेली टीम को रवाना कर सकती है. इसके अलावा इस सीरीज़ के लिए कई नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है जिन्होंने आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया है.
इन 10 खिलाड़ियों को एक साथ मिल सकता है मौका
बीसीसीआई आयरलैंड के लिए अपने युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ अपने बल्ले से बल्कि अपने बेहतरीन तकनीक से भी चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया है. यशस्वी जायसवाल जिन्होंने आईपीएल 2023 में 48.07 की औसत से 625 रनों को अपने नाम किया था. इसके अलावा रिंकू सिंह जिन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैच में 474 रनों को अपने नाम किया था
इसके अलावा साईं सुदर्शन जिन्होंने मिडिल ऑर्डर में बढ़िया खेल दिखाया है. इसके अलावा तिलक वर्मा, प्रभसिमरन, सिंह, जितेश शर्मा, जैसे बल्लेबाज़ों को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है.
इन गेंदबाज़ों पर भी होंगी नज़रें
वहीं इन बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. केकेआर के फिरकी गेंदबाज़ सुयश शर्मा ने 11 मैच में 10 विकेट को अपने नाम किया था. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी किफायती गेंदबाज़ी की थी. इसके अलावा हैदराबाद के फिरकी गेंदबाज़ मयंक डागर को भी आयरलैंड सीरीज़ के लिए मौका मिल सकता है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ के रूप में तुषार देशपांडे जिन्होंने 16 आईपीएल मैच में 21 विकेट को अपने नाम किया है.
इसके अलावा आकाश मधवाल जिन्होंने एलएसजी के खिलाफ मैच में 5 विकेट को अपने ना किया था. खास बात यह है कि गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल को भी आयरलैंड सीरीज़ में मौका मिलने की पूरी संभावना है. यश दयाल को ही रिंकू सिंह ने 5 गेंद में 5 छक्का जड़ा था. वहीं मोहसिन खान को भी आयरलैंड सीरीज़ का हिस्सा बनाया जा सकता है.
आयरलैड के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा (कप्तान), ईशान किशन, अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, सुयश शर्मा, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, यश दयाल, मोहसिन खान