अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में Team India vs West Indies के बीच आज 11 फरवरी को वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच खेला जाने वाला है। एक ओर सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम मेहमानों को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। तो वहीं विंडीज टीम इस मैच को जीतकर कुछ आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी। मैच की शुरुआत रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले के साथ हुई है।
Team India ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
🚨 Toss Update 🚨@ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against West Indies in the third @Paytm #INDvWI ODI.
Follow the match ▶️ https://t.co/9pGAfWtQZV pic.twitter.com/UbmrVGu2jK
— BCCI (@BCCI) February 11, 2022
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला बस कुछ ही देर में शुरु होने वाला है। मैच की शुरुआत में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो गिरा Team India के पक्ष में। जहां, रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। परिणामस्वरूप वेस्टइंडीज टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी।
ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाला है। चूंकि इस मैच को जीतने के साथ भारत मेहमान टीम को क्लीन स्वीप करना चाहेगा। तो वहीं कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम आखिरी मैच को जीतकर सीरीज को 2-1 पर खत्म करने के साथ आगामी T20I सीरीज के लिए आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी।
Team India की प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव
तीसरे वे आखिरी वनडे मैच में Team India 4 बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है। केएल राहुल, दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर व शिखर धवन को वापसी का मौका मिला है। कुलदीप एक लंबे समय के बाद सीनियर खिलाड़ियों के साथ वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। तो वहीं धवन और अय्यर कोरोना से उबरकर एक्शन में नजर आएंगे।
वहीं वेस्टइंडीज की टीम में अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कप्तान कीरोन पोलार्ड इस मैच में भी उपब्ध नहीं हैं और निकोलस पूरन टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (डब्ल्यू), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, निकोलस पूरन (सी), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, हेडन वॉल्श, केमार रोच।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा