IND vs NZ Semi Final: विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Semi Final) के बीच मुंबई में खेला जा रहा है. फाइनल का टिकट पाने के लिए इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिल सकती है. कुछ ही देर में मैच शुरु होने जा रहा है. दोनों टीमों के कप्तान टॉस (Toss) के लिए मैदान पर आ चुके हैं. टॉस का सिक्का रोहित शर्मा और केन विलियमसन की मौजूदगी में उछाया गया जो कि भारत के पक्ष में गिया और रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया.
IND vs NZ Semi Final: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Semi Final) के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर फाइनल की टिकट हासिल करना चाहेंगे. लेकिन यह मुकाबला आसानी से जीत पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है.
क्योंकि भारत और न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं. ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि भारत का पलड़ा भारी रहेगा. विराट कोहली पर दबाव डालने के लिए न्यूज़ीलैंड रोहित शर्मा को जल्दी आउट करने की कोशिश करेगी. क्योंकि रोहित ने अभी तक इस टूर्नामेंट में आक्रामक और मजबूत शुरुआत दिलाई है. जिसकी वजह से मीडिल ऑर्डर में विराट ने बिना प्रेशर लिए बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं.
IND vs NZ Semi-Final: किस टीम का रहेगा दबदबा?
विश्व कप में टीम इंडिया मे कमाल का प्रदर्शन किया है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. मगर न्यूजीलैंड को भी हलके में नहीं लिया जा सकता है. क्योंकि इससे पहले भी नॉकआउट मुकाबले में यह टीमें कई बार आपस में टकराई है. जिसमें कीवी टीम में भारत को गहरा जख्म दिया है.
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में एक-दूसरे से अब तक कुल 10 बार भिड़ चुकी हैं. इसमें से 5 मैचों में बाजी कीवी टीम ने मारी है. वहीं 4 मैचों में भारतीय टीम को जीत हाथ लगी. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. वहीं इस विश्व कप के लीग मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से धूल चटाई थी.
क्या 2019 का बदला ले पाएंगे इंडियन?
वनडे विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल कौन भूल सकता है. जो कि भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Semi-Final) के बीच ही खेला गया था. जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हरा दिया था. इस में धोनी रन आउट हो गए थे. जिसके बाद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. क्योंकि इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी कीवी टीम को हराकर 2019 की हार का बदला ले पाएंगी? इसका फैसला जल्द ही सबसे सामने आ जाएगा.
IND vs NZ Semi-Final में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है
भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-XI: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, मार्क चैपमैन, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.