Team India won the second test because of Jasprit Bumrah not Rohit Sharma and Virat Kohli

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भारतीय टीम के धाकड़ विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा। भारत की पहली पारी के दौरान दोनों बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए। जहां मोहम्मद सिराज ने प्रोटियाज़ टीम की पहली पारी 55 रनों पर समेत दी थी, तो वहीं टीम इंडिया इसके जवाब में 153 रन ही बना सकी। लिहाजा, टीम 98 रन की लीड ही हासिल कर पाई। विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। ऐसे में टीम के घातक गेंदबाज ने भारत की नैय्या डूबने से बचाई।

Virat Kohli-Rohit Sharma के नैय्या डूबा देने के बाद इस खिलाड़ी ने बचाई टीम की लाज 

rohit sharma

दरअसल, केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो मैच की रेसर सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया 153 रन ही जड़ सकी।

इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 46 रन और रोहित शर्मा ने 39 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाज रन बनाने के लिए मेहनत-मशक्कत करते रहें। इसके बावजूद वह टीम के स्कोर में कुछ खास योगदान नहीं दे पाई। ऐसे में पहली पारी के बाद टीम इंडिया की नैय्या डूबती हुई नजर आई। लेकिन इस बीच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संकतमोचक बनकर उभरें और उन्होंने टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

भारत के लिए झटके 6 विकेट 

virat kohli

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। अपनी कातिलाना गेंदबाजी से उन्होंने अफ्रीकी खिलाड़ियों को खूब तंग किया। इस दौरान उन्होंने छह विकेट झटका कर मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। 13.5 ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4.40 की इकानॉमी से 61 रन खर्च किए।

ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, डेविड बेडिंघम, केशव महाराज और लुंगी एंगीडी का विकेट जसप्रीत बुमराह के नाम रहा। उनकी इस गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 176 रन बना पाई। परिणामस्वरूप, भारत को 79 रन टारगेट मिला, जिसको टीम ने 12 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां