टीम इंडिया ने बेईमानी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती सीरीज! वायरल VIDEO से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs AUS: टीम इंडिया ने बेईमानी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती सीरीज! वायरल VIDEO से हुआ चौंकाने वाला खुलासा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की सीरीज टीम इंडिया ने 4-1 से जीत ली है. इस सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 154 रन ही बना सकी. इस तरह भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 6 रनों से जीत हासिल की. इस मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम पर बेईमानी का आरोप लग रहा है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं.

IND vs AUS मैच के आखिरी ओवर में पलटी बाजी

Arshdeep Singh

आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को भारत (IND vs AUS )के ऊपर जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. ओवर लेकर आए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहली गेंद पर जोरदार बाउंसर मारा, जो स्ट्राइक पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड के सिर के ऊपर से गुजर गई, लेकिन लेग अंपायर ने भी इसे वाइड नहीं दिया.

यह मैच का पहला निर्णायक मोड़ था, जिसने भारत की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी. अर्शदीप ने परफेक्ट यॉर्कर लेंथ की दूसरी गेंद फेंकी. वेड उस गेंद को भी कनेक्ट नहीं कर सके. फिर तीसरी गेंद पर वेड आउट हो गए और चौथी गेंद पर 1 रन आया.

यहां वीडियो देखें

अंपायर ने गेंद रोक दी

publive-image GUWAHATI, INDIA - NOVEMBER 28: Arshdeep Singh of India celebrates the wicket of Aron Hardie of Australia during game three of the T20 International Series between India and Australia at Barsapara Cricket Ground on November 28, 2023 in Guwahati, India. (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images)

अब ऑस्ट्रेलिया को भारत (IND vs AUS )के खिलाफ जीत के लिए आखिरी 2 गेंदों पर 9 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर मौजूद नाथन एलिस ने सीधा शॉट खेला, जो अर्शदीप के हाथ से टकराकर अंपायर के पास गया और गेंद वहीं रुक गई. बल्लेबाज भागकर सिर्फ 1 रन ही ले सका. इस घटना को ऊपर दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.

अगर ये गेंद अंपायर को नहीं लगती तो शायद गेंद चौके के लिए भी जा सकती थी. अगर ऐसा होता तो ऑस्ट्रेलिया को 4 रन मिलते और आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत होती. हालाँकि ऐसा नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलिया को 1 गेंद पर 8 रन बनाने थे और अर्शदीप ने आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन खर्च कर भारत को जीत दिला दी. इसके अलावा इसी ओवर की पहली गेंद जिसे वाइड करार नहीं दिया गया  वो भी विवाद का विषय बनी हुई है.

श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाया

अगर आखिरी ओवर में अंपायर के साथ घटना और बाउंसर पर अंपायर का कॉल नहीं होता तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. इसके अलावा अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS )सीरीज के आखिरी मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की बदौलत 160 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी.

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी जल्द कर सकते हैं संन्यास का ऐलान, नंबर-1 के लिए पूरा देश बहाएगा आंसू

team india ind vs aus Arshdeep Singh