IND W vs SA W: पुरुषों के बाद महिलाओं का कमाल, स्मृति-शेफाली-स्नेह ने मचाया धमाल, दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेटों से रौंदा
IND W vs SA W: पुरुषों के बाद महिलाओं का कमाल, स्मृति-शेफाली-स्नेह ने मचाया धमाल, दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेटों से रौंदा

IND W vs SA W: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने जीत दर्ज की। भारत ने अफ्रीका के खिलाफ यह मुकाबला 10 विकेट से जीता। टीम इंडिया की जीत की सबसे बड़ी हीरो शेफाली वर्मा रहीं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा। गेंदबाजी में स्नेह राणा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ कुल 10  विकेट चटकाए। ऐसे में आइए आपको इस मैच के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

IND W vs SA W मैच में शेफाली, स्मृति और स्नेह का कमाल

  • भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाए।
  • साउथ अफ्रीका कि (IND W vs SA W) महिला टीम के खिलाफ भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 205 रन बनाए, जिसमें 23 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।
  • उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 149 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा रिच घोष ने 86 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही।
  • जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 266 रन ही बना सकी। पहली पारी में कोई भी अफ्रीकी खिलाड़ी भारत की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया।
  • गेंदबाजी की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में स्नेहा राणा ने सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए।

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन दिया

  • पहली पारी में 266 रनों पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका (IND W vs SA W)को फॉलोऑन दिया।
  • दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने इस पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 122 रनों की पारी खेली।
  • सुने लुस ने भी 109 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा नादिन डी क्लार्क ने भी 61 रनों की पारी खेली।
  • इतनी शानदार पारी के बाद भी अफ्रीकी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी, जिसके चलते साउथ अफ्रीका 373 रन पर ऑलआउट हो गई।
  • दूसरी पारी के चलते अफ्रीका को 36 रन की मामूली बढ़त हासिल हुई। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम पारी से मैच जीत जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

भारत ने बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल किया

  • साउथ अफ्रीका को 36 रन की मामूली बढ़त मिली थी। इस बढ़त का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
  • शेफाली वर्मा और शुभा सतीश ने शानदार बल्लेबाजी की। बिना विकेट खोए 9.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया गया।
  • दूसरी पारी में शेफाली ने (24*) और शुभा सतीश ने (13*) रन बनाए। नतिजन भारत ने 10 विकेट से मैच जीता।
    साउथ अफ्रीका (IND W vs SA W) की दूसरी पारी में गेंदबाजी की बात करें तो स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा और राजवारी गायकवाड़ तीनों ने 2-2 विकेट लिए।
  • इनके अलावा रुनुक ठाकुर को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें : VIDEO: अफ्रीका टीम की विदाई करने एयरपोर्ट पहुंचे हजारों भारतीय फैंस, जमकर किया चीयर, तो खिलाड़ियों ने किया धन्यवाद