IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में भारत ने दर्ज की टेस्ट की सबसे बड़ी जीत, 372 रनों से मैच जीतकर सीरीज पर 1-0 जमाया कब्जा

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India, VIRAT KOHLI

मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में Team India vs New Zealand के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 372 रनों से जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ 2 मैचों की सीरीज पर मेजबान भारतीय टीम ने 1-0 से कब्जा जमा लिया है। भारत ने कीवी टीम को 540 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था, जिसे हासिल करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 167 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और भारत ने चौथे दिन के पहले सत्र में ही जीत हासिल कर ली। ये रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है।

372 रनों से मैच जीत सीरीज को किया अपने नाम

Team India

भारत के दिए 540 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 170 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। पारी की शुरुआत में टीम की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी और रविचंद्रन अश्विन ने शुरुआत में नियमित अंतराल पर 3 विकेट अपने खाते में दर्ज किए। लाथम (6), विल यंग (20) और टेलर (6) को चलता किया।

इसके बाद डेरिल मिचेल को अक्षर पटेल ने आउट किया, जो 60 के स्कोर पर पहुंच गए थे। टॉम ब्लंडल बिना खाता खोले रन आउट हो गए। रचिन रवींद्र (18) जयंत यादव का शिकार हुए। फिर काइल जैमिसन और टिम साउथी को जयंत ने शून्य पर आउट किया और आखिर में हेनरी निकोल्स को 44 रन पर आउट कर रविचंद्रन अश्विन ने 10वीं सफलता दिलाकर कीवी टम को 167 रनों पर समेट दिया।

इसी के साथ भारत ने 372 रनों से जीत हासिल की और ये टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत है। मैच के चौथे दिन जयंत यादव की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली और उन्होंने बैक टू बैक 4 विकेट अपने नाम किए। बता दें, इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने 8, जयंत यादव ने 5, अक्षर पटेल ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए हैं।

भारत ने दिया था 540 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड को 62 रनों के मामूली स्कोर पर आउट करने के बाद पहली पारी के आधार पर 276 रनों की बढ़त थी। लेकिन यहां कप्तान विराट कोहली ने फॉलोऑन नहीं खिलाया और Team India बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी। जहां, ओपनिंग करने उतरे मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने पहले विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को तोड़ने का काम एजाज पटेल ने ही किया और मयंक को (62) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसके बाद पुजारा (47) को भी पटेल ने आउट कर दिया। तीसरं नंबर पर आए शुभमन गिल भी 47 रन बनाकर रचिन रवींद्र का शिकार हुए। विराट कोहली से इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन 47 के स्कोर पर उन्होंने रचिन के हाथों अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर (14), रिद्धिमान साहा (13) और जयंत यादव (6) पर आउट हुए। अक्षर पटेल ने 26 गेंदों पर 41 रनों की कैमियो खेली। 276-7 के स्कोर पर भारत ने पारी घोषित कर दी और न्यूजीलैंड के सामने 540 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया।

पहली पारी में 62 के स्कोर पर सिमटा था NZ

Team India vs New Zealand Team India vs New Zealand

Team India ने पहली पारी में 325 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी कीवी टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। जी हां, सिर्फ 28.1 ओवर में ही पूरी टीम पवेलियन लौट गई। शुरुआती तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने चटकाकर NZ को बैकफुट पर धकेल दिया।

इसमें उन्होंने टॉम लैथन (10), विल यंग (4) और रॉस टेलर को (1) पर ही चलता कर दिया। इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने बचे हुए 7 विकेट चटकाए। डेरिल मिचेल को अक्षर पटेल ने LBW किया। फिर हेनरी निकोल्स (7) रन बनाकर अश्विन के हाथों बोल्ड हो गए। पिछले मैच के हीरो रहे रचिन रवींद्र (4) पर जयंत यादव का शिकार हुए।

टॉम ब्लंडल (8) के स्कोर पर अश्विन को विकेट थमा बैठे। टिम साउथी और समरविल बिना खाता खोले अश्विन के हत्थे चढ़े। कीवी टीम का 10वां विकेट काइल जैमिसन (17) के रूप में गिरा। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 62 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ये कीवी टीम का सबसे छोटा टेस्ट इनिंग का स्कोर रहा है।

एजाज पटेल व मयंक अग्रवाल का जलवा

Ajaz Patel, team india Ajaz Pate

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Team India ने शानदार शुरुआत की। इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 150 रनों की बड़ी शतकीय पारी खेली। लेकिन इस मैच को यादगार बनाने का काम किया न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने। स्पिनर ने भारत की पहली पारी में पूरे 10 के 10 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। भारत को पहली पारी में 325 पर रोकने का पूरा श्रेय अकेले एजाज पटेल को ही जाता है।

उन्होंने अपने स्पेल में 47.5 ओवर में 12 मेडन करते हुए 119 रन देकर 10 विकेट हासिल किए। वह भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा ऑलओवर वह पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में ये कारनामा किया था। तो वहीं लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट में एक टेस्ट में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

Virat Kohli r ashwin jayant yadav team india vs new zealand Ajaz Patel