IND vs NZ: जीत से एक कदम दूर रह गई टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कराया कानपुर टेस्ट ड्रॉ

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ: Ajinkya Rahane ने मैच ड्रॉ होने के बाद भी की कीवी बल्लेबाजों की तारीफ, अय्यर की तारीफ में पढ़े कसीदे

Team India vs New Zealand के बीच खेला गया कानपुर टेस्ट ड्रॉ हो चुका है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में कीवी टीम 165-1 के स्कोर तक पहुंच सकी। भारतीय टीम जीत से सिर्फ एक विकेट दूर रह गई, जिसका क्रेडिट जाता है कि कीवी टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों को। जिन्होंने कानपुर टेस्ट ड्रॉ कराने के लिए अपनी जान लगा दी। आखिर में खराब लाइट के चलते मैच को रोक दिया गया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

रचिन रवींद्र-एजाज पटेल ने कराया मैच ड्रॉ

team india

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में Team India vs New Zealand के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच रोमांचक तरीके से ड्रा हुआ। भारत के दिए 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 165 तक ही पहुंच सकी। भारत ने 9 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। लेकिन आखिर में कीवी टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने अपना विकेट नहीं दिया और मैच ड्रॉ हो गया।

Team India के दिए 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन जीत अपने नाम नहीं कर सकी। सलामी बल्लेबाज विल यंग ने DRS लेने में देरी कर दी थी और अपना विकेट गंवाया था, जो वाकई टीम के लिए बड़ी चोट रही। इसके बाद नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे विलियमसन समरविल 36 रनों की पारी खेलकर उमेश यादव का शिकार हुए।

टॉम लाथम को रविचंद्रन अश्विन ने 52 (146) के स्कोर पर बोल्ड कर चलता किया। इसके बाद केन विलियमसन 24 (112) पर आउट हुए। रॉस टेलर 2 (24) पर रवींद्र जडेजा का शिकार हुए। हेनरी निकोल्स 1 (4) पर आउट हुए। अश्विन ने टॉम ब्लंडल को बोल्ड कर 2 रन पर चलता किया। काइल जैमिसन का शिकार जडेजा ने 5 रन पर किया। टिम साउथी टिम साउथी 4 रन पर आउट हुए। इसके बाद रचिन रवींद्र 18 (91) और एजाज पटेल 2 (23) ने 52 गेंदों को साथ में खेला और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। आखिर में ड्रॉ कराकर नाबाद मैच पवेलियन लौटे। 2018 के बाद भारतीय सरजमीं पर पहली बार कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है।

Team India ने दिया था 284 रनों का लक्ष्य

team india Wriddhiman Saha-Axar Patel-Iyer

Team India की सलामी जोड़ी दूसरी पारी में पूरी तरह से फ्लॉप रही। पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में 2 रन पर ही गिर गया था, जब उन्हें काइल जैमिसन ने एक बार फिर 1 रन पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 22 (33) पर आउट हुए और अजिंक्य रहाणे 4 (15) पर पवेलियन लौटे। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। रवींद्र जडेजा इस मैच में बिना खाता खोले ही टिम साउथी का शिकार हुए।

वहीं रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर 32 रन बनाकर बल्ले से भी अहम योगदान दिया। अय्यर 65 (125) रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद रिद्धिमान साहा व अक्षर पटेल ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला। साहा ने 61* रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। तो वही अक्षर ने 28 (67) रनों की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम ने 234-7 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। भारत ने कीवी टीम को जीत के लिए 284 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया।

न्यूजीलैंड हुई 294 के स्कोर पर ऑलआउट

team india vs new zealand

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी में शानदार शुरुआत की थी। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की और Team India के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। हालांकि भारतीय टीम की वापसी कराते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 89 (214) पर विल यंद को चलता किया।

इसके बाद केन विलियमसन को उमेश यादव ने 18 पर LBW आउट किया। रॉस टेलर 11 (28) रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हुए।इसके बाद हेनरी निकोल्स को अक्षर ने 2 (9) पर चलता किया। वहीं शतक के करीब पहुंच चुके टॉम लाथम को अक्षर पटेल की गेंद पर श्रीकर भरत (sub) ने शानदार स्टंपिंग करते हुए 95 (282) के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद रचिन रवींद्र को जडेजा ने 13 (23) पर आउट किया।

टिम साउथी 5 रन बनाकर आउट हुए। काइल जैमिसन ने 23 रनों का योगदान दिया। समरविल 6 पर आुट हुए और एजाज पटेल 5 (6) पर नाबाद रहे। Team India की ओर से अक्षर पटेल ने 5 विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन ने 3 व उमेश यादव- रवींद्र जडेजा के खाते में 1-1 विकेट आया।

पहली पारी में भारत ने बनाए 345

team iindia vs new zealand shreyas iyer, team iindia vs new zealand

इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी थी, क्योंकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 13 928) पर काइल जैमिसन के हाथों आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और उनका विकेट भी जैमिसन के खाते में आया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 26 (88) पर साउथी के हाथों आउट हुए और अजिंक्य रहाणे को जैमिसन ने 35 (63) पर आउट किया।

दोनों ही अनुभवी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। लेकिन इस मैच की सबसे बड़ी कहानी रहे श्रेयस अय्यर। उन्होंने मुश्किल वक्त में अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली और एक छोर को संभालकर रखा। वहीं रवींद्र जडेजा ने 50 (112) रन की पारी खेली, रिद्धिमान साहा 1 (12) पर आउट हुए, रविचंद्रन अश्विन 38 रन पर एजाज पटेल काशिकार बने।

अक्षर पटेल 3 (9) पर साउथी के हाथों विकेट गंवा बैठे। वहीं श्रेयस अय्यर इस दौरान 105 (171) रन की शतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इशात शर्मा को एजाज पटेल ने शून्य पर ही LBW किया। कीवी टीम की ओर से टिम साउथी ने 5, काइल जैमिसन ने 2 और एजाज पटेल ने 2 विकेट अपने नाम किए थे।

Rahul Dravid team india shreyas iyer kane willimson team india vs new zealand kanpur test