भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, अंग्रेजी सरजमीं पर जीता गोल्ड, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से चटाई धूल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Team India: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, अंग्रेजी सरजमीं पर जीता गोल्ड, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से चटाई धूल

Team India: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम (Indian Women’s Blind Cricket Team) ने इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन विश्व खेलों (IBSA) में कमाल का प्रदर्शन किया है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबाल भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस एतिहासिक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को (DLS) के आधार पर 9 विकेट से धूल चटाकर गोल्ड मेडन (Gold Medal) अपने नाम कर लिया.

Indian Women’s Blind Cricket Team ने जीता गोल्ड

Team India: ब्लाइन्ड महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, IBSA वर्ल्ड गेम्स के फाइनल में बनाई जगह, ट्रॉफी के लिए इस खूंखार टीम से होगी भिड़ंत Team India: ब्लाइन्ड महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास

इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन विश्व खेलों में भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है. 26 अगस्त को इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए है.

ऑस्ट्रलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए. जिसमें मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज लुईस ने 28 गेंदों पर 29 रन बनाए और वेबेक ने 26 गेंदों पर नाबाद 30 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

वहीं जब  टीम इंडिया (Team India) को इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बारिश मैदान पर विलेन बनकर सामने आ गई . लेकिन भारती महिला खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी और 3.3 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 43 रन जोड़ दिए थे. हालांरकि बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया. काफी इंतजार करने के बाद भारत ने यह मैच DLS नियमों के अनुसार अपने नाम कर लिया.

भारतीय पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम को फाइनल में मिली हार

IBSA World Games: पाकिस्तान ने भारत को धूल चटाकर जमाया गोल्ड मेडल पर कब्जा

भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के लिए एक तरफ खुशी का माहौल है तो दूसरी भारतीय पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम के हाथ फाइनल में निराशा हाथ लगी है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष ब्लाइंड क्रिकेट टीम ऐतिहासिक मैच में 8 विकेट हार का सामंना करना पड़ा. इसी के साथ टीम इंडिया गोल्ड जीतने से चूक गई और सिल्वर से ही संतुष्ट होना पड़ा.

फाइनल मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार थी

Team India की प्लेइंग इलेवन: वर्षा यू (कप्तान), वी रवानी, एस दास, पी टुडू, जी नीलप्पा, बी हांसदा, एस डेविस, दीपिका टीसी, पी सारेन, एस पटेल, एम सत्यवती (विकेटकीपर)

Australia की  प्लेइंग इलेवन: सीबी बुआखाओ, सी केसी, जे न्यूमैन (कप्तान और विकेटकीपर), सी लुईस, ए मेलोन, सी वेबेक, ए रो, आई मैककेना, टी व्हेलन, जे पैरी, डी फेरिस

यह भी पढ़े: अफगानिस्तान को हल्के में लेकर चुनी गई सबसे घटिया 17 सदस्यीय टीम, गायकवाड़ को सौंपी कप्तानी, 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू