Team India: भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम (Indian Women's Blind Cricket Team) अपने शानदार प्रदर्शन से विश्व में अपने परचम लहरा रही है. भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम का पिछले कुछ सालों में दबदबा देखने को मिला है. बता दें कि इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन विश्व खेलों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रच दिया. इसी के साथ भारतीय टीम ब्लाइंड स्पोर्ट्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
Team India ने ऑस्ट्रेलिया 163 रनों से चटाई धूल
Indian Women's Blind Cricket Team
ब्लाइंड स्पोर्ट्स में भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में कप्तान वर्षा उमापति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया (Team India) ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 246 रनों का लक्ष्य रखा.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बह गई और भारतीय टीम ने यह मुकाबला 163 रनों से अपने नाम कर लिया. इसी के साथ भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है
फाइनल में भारत का पलड़ा भारी
टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है जो कि शनिवार को इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम (Indian Women's Blind Cricket Team) का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. क्योंकि इस लीग का दूसरा मैच इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया था. भारत ने इस मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. इस मैच में इंग्लैंड ये मैच 185 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान गंगव्वा एच के 60 गेंदों में 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.
यह भी पढ़े: VIDEO: 43 साल की उम्र में भी अब्दुल रज्जाक का बल्ला उगल रहा है आग, 250 के स्ट्राइकरेट से अमेरिका में मचाया कोहराम