South Africa vs Team India के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी व तीसरा मुकाबला आज केपटाउनम में खेला जा रहा है। शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब तीसरे मैच की शुरुआत भारत के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले के साथ हुई है। परिणामस्वरूप मेजबान टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी।
Team India ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
#TeamIndia win the toss and elect to bowl first in the final ODI.
Live - https://t.co/2aNhtssexO #SAvIND pic.twitter.com/Mwd4qaHi9s
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022
साउथ अफ्रीका और भारत (South Africa vs Team India) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में जब सिक्का उछला, तो गिरा भारत के पक्ष में। जहां, केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इतना ही नहीं भारत की प्लेइंग इलेवन में भी 4 बदलाव देखने को मिले हैं।
सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर को अंतिम ग्यारह में मौका मिला है। जबकि शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन को बाहर किया गया है। वहीं टेम्बा बावुमा की टीम में तबरेज शम्सी की जगह ड्वेन को शामिल किया गया है।
भारत के लिए है सम्मान की लड़ाई
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक साल 2022 कुछ अच्छा नहीं बीता है। पहले भारत को टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद वनडे सीरीज में भी साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से मात दे दी है। अब रविवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में Team India सम्मान की लड़ाई लड़ने मैदान पर उतरेगी।
इस मैच को जीतकर भारत इस दौरे का अंत जीत के साथ करना चाहेगा। इसके अलावा केएल राहुल के लिए भी ये मैच बतौर कप्तान अहम होगा, क्योंकि अब तक उनकी कप्तानी में भारत ने लगातार दो मैच गंवाए हैं।
कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
Team India : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
South Africa : जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगला।