IND vs WI: युवराज से लेकर सहवाग तक, सभी ने 1000वें वनडे में मिली जीत के लिए Team India को दी बधाई

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India former cricketers are congratulating on 1000th ODI victory

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 100वें वनडे मैच में जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज कुछ अंदाज में बधाई दे रहे है. भारत के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि थी जिसे रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में जीत के यादगार के तौर पर डेब्यू किया है. इस मैच में युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से छाप तो छोड़ी ही इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी पारी भी टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद खास रही.

1000वें वनडे मैच में मिली जीत के बाद सहवाग ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Team India won 1000th ODI match

रविवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ उतरी सीरीज के पहले मैच में भारत ने विरोधी टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ एकदिवसीय सीरीज पर 1-0 से बढ़त भी बना ली है. भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम को 43.5 ओवर में ही 176 रन पर समेट दिया था. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में उतरी टीम इंडिया (Team India) ने महज 28 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया. भारत ने 132 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया था.

भारत का यह 1000वां वनडे मैच है जो टीम के लिए बेहद खास रहा है. टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों ने टीम को खास अंदाज में बधाई दी है. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा,

''यह तो आसान था. भारत स्टाइल में जीत गया. स्पिनरों चहल और सुंदर का शानदार स्पेल, रोहित ने शीर्ष में बल्ले से किया शानदार काम. सूर्या और हुड्डा ने आसानी से काम पूरा किया. भारत के लिए 1000वां वनडे जीत मुबारक.''

1974 में पहली बार भारत ने खेला था अपना पहला एकदिवसीय मैच

India played the first ODI match in 1974

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने अपना पहला वनडे मैच 1974 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में खेला था. इस मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ा था. ये मैच लीड्स में आयोजित किया गया था. लेकिन, आज भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में अपना 1000वां वनडे मैच खेलने उतरी और 6 विकेट से इस पर जीत भी हासिल की. 1000 एकदिवसीय मैच खेलने वाली भारतीय टीम दुनिया की पहली टीम बन गई है. एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा 200 वनडे मैचों में टीम का नेतृत्व किया है.

भारतीय टीम ने अब तक खेले गए 1000 वनडे मैच में 519 मुकाबले में जीत हासिल की है तो वहीं 431 मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसमें से 9 मैच टाई रहे हैं, जबकि 41 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं आया है. इस साल की बात करें तो भारत की 2022 में ये पहली एकदिवसीय जीत है. इसस पहले हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा था.

भारतीय दिग्गज कुछ इस तरह दे रहे हैं Team India को बधाई

virendra sehwag Irfan Pathan IND vs WI 1st ODI 2022