वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 100वें वनडे मैच में जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज कुछ अंदाज में बधाई दे रहे है. भारत के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि थी जिसे रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में जीत के यादगार के तौर पर डेब्यू किया है. इस मैच में युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से छाप तो छोड़ी ही इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी पारी भी टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद खास रही.
1000वें वनडे मैच में मिली जीत के बाद सहवाग ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
रविवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ उतरी सीरीज के पहले मैच में भारत ने विरोधी टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ एकदिवसीय सीरीज पर 1-0 से बढ़त भी बना ली है. भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम को 43.5 ओवर में ही 176 रन पर समेट दिया था. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में उतरी टीम इंडिया (Team India) ने महज 28 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया. भारत ने 132 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया था.
भारत का यह 1000वां वनडे मैच है जो टीम के लिए बेहद खास रहा है. टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों ने टीम को खास अंदाज में बधाई दी है. वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा,
''यह तो आसान था. भारत स्टाइल में जीत गया. स्पिनरों चहल और सुंदर का शानदार स्पेल, रोहित ने शीर्ष में बल्ले से किया शानदार काम. सूर्या और हुड्डा ने आसानी से काम पूरा किया. भारत के लिए 1000वां वनडे जीत मुबारक.''
1974 में पहली बार भारत ने खेला था अपना पहला एकदिवसीय मैच
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने अपना पहला वनडे मैच 1974 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में खेला था. इस मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ा था. ये मैच लीड्स में आयोजित किया गया था. लेकिन, आज भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में अपना 1000वां वनडे मैच खेलने उतरी और 6 विकेट से इस पर जीत भी हासिल की. 1000 एकदिवसीय मैच खेलने वाली भारतीय टीम दुनिया की पहली टीम बन गई है. एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा 200 वनडे मैचों में टीम का नेतृत्व किया है.
भारतीय टीम ने अब तक खेले गए 1000 वनडे मैच में 519 मुकाबले में जीत हासिल की है तो वहीं 431 मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसमें से 9 मैच टाई रहे हैं, जबकि 41 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं आया है. इस साल की बात करें तो भारत की 2022 में ये पहली एकदिवसीय जीत है. इसस पहले हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा था.
भारतीय दिग्गज कुछ इस तरह दे रहे हैं Team India को बधाई
That was easy. India win in style. Excellent spell from the spinners Chahal and Sundar, great start from Rohit at the top with bat and Surya and Hooda finishing the job with ease. Happy 1000th ODI for Team India. #IndvWI pic.twitter.com/Hjnlhw3rw0
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 6, 2022
How good was Rohit Especially after the injury?? he was flawless. Starting from yuzi and sundar. Surya and Deepak made sure to finish the game. Very well done on handling the butterflies of the first game Deepak. #INDvsWI
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 6, 2022
Morning: India's one thousandth ODI
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) February 6, 2022
Night: India's won thousandth ODI 😊#INDvWI
Great start to the series boys 💪🇮🇳 pic.twitter.com/DuaOawXyl3
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 6, 2022
Congratulations @ImRo45 on your debut win as captain ! Well played brothaman. !!!Very happy for @HoodaOnFire batting maturely in his first game 👏🏽! Welcome to club 💯 @yuzi_chahal #INDvsWI
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 6, 2022