Team India: एशिया कप 2023 के बाद टीम इंडिया अपने घर में कंगारू टीम की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आपको बता दें कि अगले महीने शुरू होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की चुनौती का सामना करने जा रही है. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है. लेकिन साल 2023 खत्म होने तक भारतीय टीम को 14 जगहों का दौरा करना है. क्या है इससे जुड़ा पूरा शेड्यूल आइये डालते हैं इस पर एक नजर...
Team India के व्यस्त शेड्यूल का हुआ ऐलान
आपको बता दें कि 22 सितंबर से 12 नवंबर तक टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है. टीम इस दौरान कुल 14 जगहों की यात्रा करने वाली है. मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 22 तारीख को मोहाली में होगा. दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में, जबकि तीसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. इन तीन मुकाबलों के खत्म होने के बाद भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट जाएगी.
वर्ल्ड कप से पहले 2 वॉर्म-अप मैच खेलेगा भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ गुवाहाटी और केरल में अपने अभ्यास मैच खेलेगी. भारत अपने अभ्यास मैच 30 सितंबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ और फिर 3 अक्टूबर को केरल में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद शुरू होगी वर्ल्ड कप 2023 की जंग, जहां टीम इंडिया (Team India)का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. दोनों के बीच भिड़ंत चेन्नई में होगी. इसके बाद मेजबान अफगानिस्तान की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. इसके लिए मेन इन ब्लू दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
Traveling of the Indian team till November 12th:
Sept 22: Mohali
Sept 24: Indore
Sept 27: Rajkot
Sept 30: Guwahati
Oct 3: Kerala
Oct 8: Chennai
Oct 11: Delhi
Oct 14: Ahmedabad
Oct 19: Pune
Oct 22: Dharamsala
Oct 29: Lucknow
Nov 2: Mumbai
Nov 5: Kolkata
Nov 12: Bengaluru pic.twitter.com/7kZ5mbRPzn— Johns. (@CricCrazyJohns) September 19, 2023
12 नवंबर तक लगातार खेले जाएंगे मुकाबले
इसके बाद टीम इंडिया (Team India) के सामने अपने चिर प्रतिद्वंदी होंगे. 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. अहमदाबाद के बाद, मेन इन ब्लू पुणे के लिए रवाना होंगे, जहां उनका सामना बांग्लादेश से होगा. इसके बाद 22 अक्टूबर को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा, जिसने आईसीसी इवेंट्स में भारत को हमेशा परेशान किया है.
इसके बाद भारतीय काफिला लखनऊ चला जाएगा, जहां 29 अक्टूबर को इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ मैच खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां उसे 2 नवंबर को श्रीलंका की चुनौती का सामना करना पड़ेगा. इसके बाद मेजबान टीम 5 नवंबर को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी और आखिर में 12 नवंबर को बेंगलुरु में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी.
ये भी पढ़ें : एशिया कप की शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका ने किया नई टीम का ऐलान, बदल डाले 11 के 11 खिलाड़ी