टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरा करेगा भारत, शुभमन बनेंगे कप्तान, तो अय्यर-ईशान की होगी वापसी
Published - 28 Aug 2025, 03:20 PM | Updated - 28 Aug 2025, 04:16 PM

Table of Contents
England: भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर समाप्त की। अब टीम इंडिया सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज़ खेलने जा रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएँगे। टी20 पर ज़्यादा ध्यान रहेगा, क्योंकि यह टी20 विश्व कप 2026 के बाद खेली जाने वाली पहली सीरीज़ होगी।
यही वजह है कि पूरी टीम में बदलाव हो सकता है। कप्तानी में भी बदलाव होने की पूरी संभावना है। किसे कप्तान बनाया जा सकता है और किस तरह की टीम चुनी जा सकती है, इस पर भी फैसला होना बाकी है। आइए जानते हैं
England के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान
दरअसल, अगले साल जुलाई 2026 में भारत और इंग्लैंड (England) के बीच पाँच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी है। इतना ही नहीं, आईसीसी ने भी सोशल मीडिया के जरिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। कप्तानी की बात करें तो टी20 की कमान फिलहाल सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है।
लेकिन टी20 विश्व कप के बाद यह जिम्मेदारी उनसे लेकर शुभमन गिल को दे दी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 का अगला बड़ा आयोजन 2028 में फिर से खेला जाएगा।
सूर्यकुमार यादव को इस वजह से नहीं मिलेगी कप्तानी
सूर्यकुमार यादव 2028 टी20 विश्व कप तक 37 साल के हो जाएँगे। इसलिए उनका कप्तान बने रहना संभव नहीं है। यही वजह है कि बीसीसीआई शुभमन गिल को टी20 सीरीज से कप्तानी देकर उन्हें आजमाना चाहेगा।
मालूम हो कि गिल फिलहाल टी20 और वनडे में उप-कप्तान हैं। वह टेस्ट में कप्तान हैं, जिससे पता चलता है कि बीसीसीआई भविष्य में उन्हें तीनों फॉर्मेट का कप्तान बना सकता है। इन सब बातों के आधार पर गिल इंग्लैंड (England) सीरीज़ में कप्तान बन सकते हैं।
ये भी पढिए : इंग्लैंड के खिलाफ वाईट बॉल सिरीज़ के लिए ICC ने पूरा शेड्यूल किया घोषित, इतने टी-20 और वनडे मैच खेलेगा भारत
अय्यर और किशन को मिल सकता है वापसी का मौका
शुभमन गिल के अलावा, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को इंग्लैंड (England)टी20 सीरीज़ में चुना जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों का आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चयन हुआ था। इसके बाद से उन्हें टी20 में मौका नहीं मिला है। अगर इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें, तो वह नीचे देखा जा सकता है।
गिल, अय्यर और किशन का टी20 करियर कैसा रहा?
- गिल ने भारत के लिए 21 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 30 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से कुल 578 रन बनाए हैं। इस दौरान उनसे एक शतक देखने को मिला है।
- अय्यर ने अब तक कुल 51 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 30 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं। इस दौरान उनसे 8 अर्धशतक देखने को मिले हैं।
- ईशान ने अब तक 32 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 124 की स्ट्राइक रेट और 25 की औसत से कुल 796 रन निकले हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन रहा है। उनके बल्ले से कुल 6 अर्धशतक निकले हैं।
England के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (उप-कप्तान), ईशान किशन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर