सितंबर में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, शुभमन गिल की अगुवाई में इन 21 खिलाड़ियों को मौका

Published - 13 Jul 2025, 12:06 PM | Updated - 13 Jul 2025, 12:23 PM

Team India Will Tour Bangladesh In September These 21 Players Will Get Chance Under Leadership Of Shubman Gill 1

Team India: भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा इस समय काफी सुर्खियों में है। इस सीरीज में रोहित शर्मा की जगह हाल ही में टेस्ट प्रारूप के कप्तान बनाए गए शुभमन गिल को वनडे की जिम्मेदारी सौंपा जा सकती हैं। इसी के साथ ही सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है।

सीनियिर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों पर जीत की जिम्मेदारी होगी। ये दौरा सिंतबर में होगा, जिसके लिए 21 खिलाड़ियों की टीम को बांग्लादेश रवाना किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- जिसे Team India ने समझा अपना ब्रह्मास्त्र, उसी ने इंग्लैंड दौरे पर अपने प्रदर्शन से किया शुभमन को निराश

क्या Team India करेगी बांग्लादेश दौरा?

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के बाद भी टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश का दौरा करना था। लेकिन अब इस सीरीज को अगले साल सितंबर के लिए टाल दिया गया है। अगले साल सिंतबर में भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी।

उस समय टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में वनडे में रोहित शर्मा की बजाय शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। वहीं, टी-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।

हार्दिक और श्रेयस पर होगा उप-कप्तानी का भार

Team India Will Tour Bangladesh In September These 21 Players Will Get Chance Under Leadership Of Shubman Gill

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी-20 में उप-कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं, वनडे में शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान बनाने के साथ ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को उप-कप्तान चुना जा सकता है।

शुभमन गिल को हाल ही में टेस्ट टीम का भी कप्तान बनाया गया है। ऐसे में वनडें में भी रोहित शर्मा की बजाय गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है। कहा ये भी जा रहा है कि ऐसा होने पर रोहित शर्मा पूरी तरह से रिटायरमेंट ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के साथ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित-गिल नहीं ऋतुराज की कप्तानी में इन 16 खिलाड़ियों को मौका

क्यों टला बांग्लादेश दौरा

भारतीय टीम (Team India) के इंग्लैंड दौरे के बाद में बांग्लादेश का दौरा होना तय था। लेकिन अब लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में खेली जाने वाली दोनों सीरीज को अगले साल सिंतबर के लिए टाल दिया गया है। इसके पीछे की वजह को अभी ऑफिशियली सामने नहीं रखा गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच में राजनैतिक विवाद को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। इस फैसले में दोनों देशों की बोर्ड की मंजूरी शामिल है।

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रियान पराग, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव

वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम:

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

डिसक्लेमर- मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। ये टीम एक्सपर्ट्स की राय के बाद बनाई गई है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में खेलने लायक है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की पॉलिटिक्स के चलते नहीं मिल रहा मौका

Tagged:

shubman gill team india bcci IND vs BAN
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर