पाकिस्तान की इन 2 कमजोरियों का फायदा उठाएगी टीम इंडिया, तो 100% भारत की जीत हो जाएगी पक्की

Published - 11 Sep 2025, 03:55 PM | Updated - 11 Sep 2025, 11:36 PM

IND vs PAK , Pakistan, Shubman Gill, Abhishek Sharma

IND vs PAK: टीम इंडिया को अब एशिया कप में पाकिस्तान से भिड़ना है। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इस मैच में कौन जीतेगा, यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा।

लेकिन टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की दो बड़ी कमज़ोरियाँ निकलर आई हैं, जिन पर अगर सूर्यकुमार की सेना काबू पा लेती है, तो उन्हें बेशक फ़ायदा होगा। साथ ही, भारत एक बार फिर एशिया कप में पाकिस्तान को हरा देगा। अब वो दो कमज़ोरियाँ क्या हैं, आइए इनके बारे में जानकारी देते हैं।

IND vs PAK: पाकिस्तान की इन 2 कमज़ोरियों का फ़ायदा उठाएगी टीम इंडिया

लक्ष्य का पीछा करने में पाकिस्तान को हो रही है दिक्कत

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच से पहले, टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमज़ोरी लक्ष्य का पीछा करना है। दरअसल, सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम नई है। ज़्यादातर खिलाड़ियों को कुछ खिलाड़ियों को बस 20 या 21 मैचों का अनुभव है। ख़ासकर बल्लेबाज़ी में अनुभव की कमी साफ़ दिखाई देती है।

ऐसे में जब यह टीम लक्ष्य का पीछा करती है, तो उसे सबसे ज़्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर छोटे स्कोर का पीछा करते हुए यह टीम संघर्ष करती नज़र आती है। लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ मैचों में स्थिरता की कमी भी देखने को मिली है। यह बात उनके पिछले रिकॉर्ड को देखकर पता चलती है, जहाँ उन्होंने बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान जैसी टीमों से मैच गंवाए हैं। ऐसे में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी करके पाकिस्तान (IND vs PAK) को लक्ष्य देने की कोशिश करनी होगी।

ये भी पढ़िये : IND vs PAK WEATHER REPORT: महामुकाबले में बारिश का होगा खलल या देखने को मिलेगा पूरा मैच? डिटेल में जानें वेदर रिपोर्ट

पाकिस्तान का मध्यक्रम बेहद कमज़ोर

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच से पहले, टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमज़ोरी मध्यक्रम के बल्लेबाज़ हैं। दरअसल, भारत के मुक़ाबले पाकिस्तान की मध्यक्रम बल्लेबाज़ी कमज़ोर है। अगर भारतीय गेंदबाज़ पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ को जल्दी आउट कर देते हैं, तो रन बनाने की ज़िम्मेदारी मध्यक्रम पर आ जाएगी। मध्यक्रम के बल्लेबाज़ सलमान अली आगा के बाद कोई ऐसा बल्लेबाज़ नहीं है जो रन बना सके।

सलमान अली आगा ख़ुद कई बार संघर्ष करते नज़र आए हैं। ऐसे में भारत को गेंद हाथ में आते ही सबसे पहले सलामी बल्लेबाज़ को जल्दी आउट करना है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ सैम अयूब और साहिबज़ाद फरहान हैं। ऐसे में इन दोनों में से किसी एक के आउट होने पर पाकिस्तान घबरा सकता है, इसलिए भारत को पहले या दूसरे ओवर में ही इनके विकेट जल्दी निकालने होंगे। ताकि पाकिस्तान (IND vs PAK) का मध्यक्रम इक्स्पोज़ हो जाए।

पाकिस्तानी टीम कई और भी कमी

इसके अलावा, पाकिस्तान (IND vs PAK) की और भी कमियाँ हैं। इनमें सलमान अली आगा की कप्तानी में अनुभव की कमी भी शामिल है। उन्होंने 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है, जिनमें से उन्हें 12 में जीत और 10 में हार मिली है। इस तरह उनकी जीत का प्रतिशत 54.55% रहा है। खिलाड़ियों के चयन से लेकर कई अन्य बातें भी हैं।

IND vs PAK की संभावित प्लेइंग 11:

टीम इंडिया: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद

ये भी पढ़िये : एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द! इस वजह से अंतिम समय पर लिया जा रहा बड़ा फैसला

Tagged:

shubman gill IND vs PAK abhishek sharma pakistan Asia Cup 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

सलमान अली आगा ने 22 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने 12 मैच जीते हैं और 10 हारे हैं। उनका जीत प्रतिशत 54.55% है।

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच 14 सितंबर को दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।