जसप्रीत बुमराह के चैंपिंयंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने से टीम इंडिया को होगा भारी नुकसान, इन 3 वजहों से खिताब गंवा देंगे रोहित
Published - 12 Feb 2025, 09:52 AM

Table of Contents
चैंपिंयंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के नए 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. जिसमें भारतीय टीम को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप में बड़ा झटका लगा है. बैक इंजरी के चलते बुमराह चैंरियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा गेंदबाद हर्षित राणा को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. वहीं बुमराह के बाहर हो जाने के बाद रीढ़ की हड्डी टूट दई है. ऐसा खेल एक्सपर्ट का मानना है. आइए आपको 3 ऐसा कारण बता रहे हैं. जिसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह सकता है.
1. टीम को खलेगी Jasprit Bumrah की कमी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/12/LSL9uB3Nkih31T0wwxWP.png)
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय मॉडन क्रिकेट में सबसे खरनाक गेंदबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी घातक गेंगबाजी के बूते भारत को टी2- विश्व कप 2024 में चैंपियन भी बनाया था. पिछले साल उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. जिसकी वजह से उन्हें ICC प्लेयर ऑफ ईयर 2024 के खिताब से सम्मानित भी किया गया था. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन, बुमराह के बाहर हो जाने के बाद टीम इंडिया के उम्मीदें अब कम लग रही है. बुमराह का बॉलिंग स्पैल हाल जीत में काफी प्रभावित होता है. क्योंकि वह नई गेंद से विकेट लेते हैं. जबकि डेथ ओवर्स में कसी हुई गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा को अपने लीड गेंदबाज की कमी खल सकती है,
2. हर्षित राणा को नहीं हैं ज्यादा अनुभवी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/12/TqqE2hI7vDB24AAoaYzF.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हर्षित राणा को चुना गया है. उन्हें जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या राणा जस्सी की कमी पूरी कर पाएंगे? क्योंकि, हर्षित ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छी बॉलिंग की है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन, इटरनेशन क्रिकेट में ज्यादा अनुभव नहीं हैं.
वहीं ICC विश्व स्तर बल्लेबाज मैदान में उतरते हैं. अनुवहीन गेंदबाजों को टारगेट किया जाता है. क्या राणा ऐसे में एपने आप को दबाब में आने से बचा पाएंगे. प्रेशर में बॉलिंग करना अनुभव के बिना संभव नहीं है. क्या हर्षित राणा चैंपियंस ट्रॉफी में खुद साबित कर पाएंगे. अगर, वह अपने स्पैल में महंगे साबित होते हैं तो टीम इंडिया के मैच हारने के चास बं सकते हैं.
3. खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं मोहम्मद शमी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/12/I9estl25uEK3Nbn7zZE8.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया मुश्किल में फंसती दिख रही है. क्योंकि भारत की बॉलिंग यूनिट का जान माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बाहर हो चुके हैं. जिन्हें मैच विनर प्लेयर के रूप में देखा जाता है. उनके बाहर होने के बाद इस कमी को कौन पूरी कर पाएगा? यह सवाल हर भारतवासी के मन में चल रहा है. हालंकि, मोहम्मद शमी को स्क्वाड में शामिल किया गया हैय लेकिन, वह लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट वापसी कर रहे हैं. शमी इंजरी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पूरी तरह से लय में नहीं दिखें. चैंपियंस ट्रॉफी में शमी इसी तरह का साधारण प्रदर्शन तो किया तो प्तान रोहित शर्मा के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.
Tagged:
indian cricket teem Indian Cricket Coach jasprit bumrah