Team India: विश्व कप और एशिया कप से पहले टीम इंडिया (Team India) में जमकर प्रयोग किए जा रहे हैं. ताकि ऐसे खिलाड़ियों को तलाशा जा सकें जो भविष्य में भारत के लिए अहम योगदान दे सकें. लंबे समय के बाद भारतीय टीम में दो सगे भाइयों को एंट्री होने जा रही है.
यह जोड़ी पूर्व भारतीय इफान पठान और युसूफ पठान की तरह घातक साबित हो सकती है. इन यह दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर है. दोनों भाई घरेलू क्रिकेट में तीहरा शतक जमा चुके हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं इस जोड़ी के बारे में...
Team India में जल्द दिखेगी 2 भाइयों की जोड़ी
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान (Sarfraz Khan) टीम इंडिया में एंट्री पाने से एक कदम दूर है. बीसीसीआई किसी टेस्ट दौरे पर मौका देकर उनका डब्यू कर सकती है. क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 80 की औसत से रन बनाए हैं.
जो इस प्रारुप में टीम इंडिया (Team India) के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ उनरे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) भी भारत के लिए खेलने का मौका मिल सकता है. उनके आकंड़े भी शानदार है.
मुशीर ने इस साल जनवरी में नायुडू ट्रॉफी में तीहरा शतक जड़ दिया था. ऐसे में यह दोनों भाई मौका मिलने पर टीम इंडिया में खेलने के हकदार है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता इन दोनों भाइयों के सिलेक्शन में कितना वक्त लेते हैं.
घरेलू क्रिकेट में हैं शानदार आकंड़े
सरफराज खान (Sarfraz Khan) की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में करीब 80 की औसत से 3500 से अधिक रन बना चुके हैं. सिर्फ इसी सीजन में उन्होंने 6 मैच में अभी तक 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. वह रणजी में पिछेले दो सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे.
वहीं अब उनके भाई की बात करें तो मुशीर खान (Musheer Khan) घरेलू टीम मुंबई के लिए खेलते है. 18 साल के इसखिलाड़ी ने अभी 3 मैच खेले हैं. जिसमें 96 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में 2 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़े: धोनी के करीबी ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, OUT दिए जाने पर अंपायर पर बल्ले से किया हमला, VIDEO हुआ वायरल