Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज को विश्व कप 2023 से पहले दोनों ही टीमों के लिए एक अभ्यास सीरीज के तौर पर देखा जा रहा है. पहले दो वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देते हुए भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त लेकर अजय हो चुकी है. तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए और मुश्किल खड़ी होने वाली क्योंकि 27 सितंबर को राजकोट में टीम इंडिया (Team India) अपने सभी बड़े खिलाड़ियों के साथ उतरेगी.
तीसरे वनडे में बदल जाएगा कप्तान, ये खिलाड़ी लेंगे आराम
पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई थी और रोहित शर्मा को आराम दिया गया था लेकिन तीसरे वनडे में वे वापस आ जाएंगे और टीम इंडिया (Team India) की भी कप्तानी संभालेंगे. शुभमन गिल को तीसरे वनडे में आराम दिया गया है इसलिए संभव है कि रोहित शर्मा राहुल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ भी प्लेइंग XI से बाहर हो सकते हैं.
ऐसा होगा टीम इंडिया का मध्यक्रम
तीसरे वनडे में विराट कोहली की वापसी होगी और वे तीसरे स्थान पर खेलेंगे. चौथे स्थान पर श्रेयस अय्यर आ सकते हैं जबकि पांचवें स्थान पर ईशान किशन को भेजा जा सकता है. ये भी संभव है कि ईशान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करें और राहुल पांचवें नंबर पर आएं. छठे स्थान पर हार्दिक पांड्या होंगे और सातवें स्थान पर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आएंगे. रिपोर्टों के मुताबिक शार्दुल ठाकुर को तीसरे वनडे से आराम दिया जा सकता है.
गेंदबाजी क्रम में भी बदलाव तय
तीसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जुडेंगे. मोहाली में हुए पहले वनडे में खेले थे लेकिन इंदौर वनडे से उन्हें आराम दिया गया था. उनके साथ पहले दो वनडे में आराम करने वाले मोहम्मद सिराज की भी प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है. मोहम्मद शमी भी प्लेइंग में बने रहेंगे. जडेजा के अलावा दूसरे स्पिनर के रुप में आर अश्विन को मौका दिया जाएगा. कुलदीप यादव के लौटने की संभावना भी है लेकिन देखना होगा कि वे प्लेइंग XI में आते हैं तो फिर कौन बाहर होता है.
ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव/ रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज