Team india: वेस्टइंडीज़ और यूएसए की अगुवाई में इस बार टी-20 विश्व कप 2024 (T20 world cup 2024)का आयोजन हो रहा है. 2 जून से शुरू हो रहे इस मेगा इवेंट का सफर 29 जून को खत्म हो जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम भी मेगा इवेंट में अपना जलवा दिखानो को तैयार है.
भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड से होने वाला है. हालांकि इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम एक पड़ोसी देश के साथ भिड़ेगी, जिसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है.
विश्व कप से पहले पड़ोसी देश से भिड़ेगी Team india
- भारतीय टीम अपने सफर का आगाज़ 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी. लेकिन इससे पहले मेन इन ब्लू बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. जिसकी आधिकारिक घोषणा हो चुकी है.
- बांग्लादेश के खिलाफ भारत का सामना 1 जून से होगा. वेस्टइंडीज़ और यूएसए की मेज़बानी में खेले जाने वाले विश्व कप 2024 (T20 world cup 2024) के लिए भारतीय टीम पिच को भलि भाति जानान चाहेगी.
- भारतीय टीम को अपने सभी मुकाबले यूएसए में खेलना है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भी अभ्यास मैच अमेरिका में ही होने वाला है.
यहां देखें वीडियो-
We're in all readiness! 😍😁
The stage is set for #TeamIndia as they prepare for the ICC Men's T20 World Cup, beginning with a warm-up match against @BCBtigers! 👊🏻
Tune in to #T20WorldCupOnStar on 1st June only on Star Sports Network! pic.twitter.com/7qzbibMCXw
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 23, 2024
9 जून को होगा महा-मुकाबला
- 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ भिड़ने के बाद टीम इंडिया 9 जून को पड़ोसी मुल्क पाकिस्ताम के साथ अपना मुकाबला खेलेगी. भारतीय फैंस के अलावा दुनिया भर के फैंस इस मुकाबले पर नज़र गड़ाए बैठे हैं.
- पिछली बार दोनों टीमें वनडे विश्व कप 2023 में आमने-सामने हुई थीं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के बाद 12 जून को भारत का सामना मेज़बान यूएसए से होगा. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 world cup 2024) लीग का अपना आखिरी मुकाबला भारतीय टीम 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी.
10 साल का सूखा खत्म करने की कोशिश
- भारत ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी एमएस धोनी की अगुवाई में अपने नाम किया था. टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2023 पर कब्ज़ा जमाया था. इसके बाद भारत अब तक सभी आईसीसी टूर्नामेंट में संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया है.
- 10 साल से एक भी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम न करने का मलाल रोहित शर्मा खत्म करना चाहेंगे. बतौर कप्तान रोहित के लिए भी ये आखिरी आईसीसी ट्रॉफी (T20 world cup 2024) हो सकती है. इस लिहाज़ से आगामी विश्व कप में पूरा जोर लगाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: “लगातार 6 मैच जीते लेकिन…”, IPL 2024 से बाहर होने पर टूटे फाफ डुप्लेसिस, बताया एलिमिनेटर में कहां रह गई कमी