साल 2026 में सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, इन 3 देशों से भिड़ेगी, सभी मैचों की तारीखों का हुआ ऐलान
Published - 14 Dec 2025, 03:50 PM | Updated - 14 Dec 2025, 03:53 PM
Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वक्त T20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे और 5 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। अब भारतीय टीम को इस साल कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलना है।
साल 2026 में भारतीय टीम (Team India)सिर्फ पांच टेस्ट मैच खेलेगी, और उन सभी टेस्ट मैचों के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर किन टीमों के साथ भारतीय टीम को टेस्ट मैच खेलने हैं।
साल 2026 में सिर्फ पांच टेस्ट खेलेगी Team India
भारतीय टीम की बात की जाए तो साल 2025 में भारतीय टीम (Team India) ने तीन टेस्ट सीरीज खेली। जिसमें इंग्लैंड, उसके बाद वेस्टइंडीज और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टेस्ट श्रृंखला खेली। जिनमें से एक श्रृंखला में जीत मिली, एक श्रृंखला ड्रॉ पर समाप्त हुई और एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब साल 2026 में भारतीय टीम को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं उसके लिए शेड्यूल का ऐलान हो गया है।
इन तीन टीमों के साथ भारतीय टीम को खेलने हैं पांच टेस्ट
भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो साल 2026 में भारतीय टीम अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ कुल मिलाकर पांच टेस्ट मैच खेलेगी। जिसमें अफगानिस्तान के साथ एकमात्र टेस्ट मैच भारत में खेला जाएगा। उसके बाद भारतीय टीम दो टेस्ट मैच खेलने के लिए श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। सीरीज के खत्म होने के बाद टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है जहां पर भारत दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा।
अफगानिस्तान के साथ होगा एकमात्र टेस्ट मैच
भारतीय टीम (Team India)साल 2026 में टेस्ट मैच की शुरुआत अफगानिस्तान के साथ खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से करेगी। यह टेस्ट मैच जून के महीने में खेला जाएगा। हालांकि अभी तक इसके वेन्यू का ऐलान होना बाकी है।
श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगा भारत
इस टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम (Team India)अगस्त के महीने में श्रीलंका के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए जाएगी। पहला टेस्ट मुकाबला कोलंबो गॉल के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मुकाबला कैंडी के मैदान पर खेला जाना है। भारतीय टीम के लिए यह दौरा काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि स्पिनर्स यहां पर भारतीय टीम को काफी ज्यादा परेशान कर सकते हैं।
टेस्ट सीरीज खेलने न्यूजीलैंड का दौरा करेगा भारत
इस टेस्ट सीरीज के बाद अक्टूबर नवंबर के महीने में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है जहां पर भारतीय टीम दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मुकाबला वेलिंगटन के मैदान पर खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च के मैदान पर होना प्रस्तावित है।
भारतीय टीम के पांचो टेस्ट मैच का शेड्यूल
| सीरीज़ | Test मैच | स्थान |
|---|---|---|
| भारत vs अफ़ग़ानिस्तान | 1 | भारत |
| भारत vs श्रीलंका | 2 | श्रीलंका |
| भारत vs न्यूजीलैंड | 2 | न्यूजीलैंड |
Tagged:
indian cricket team IND vs NZ Sri Lanka Team Newzealand Cricket teamऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।