सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ ODI सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान
Published - 21 Jul 2025, 10:08 AM | Updated - 21 Jul 2025, 10:18 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का चौथा मुकाबाला 23 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. शुभमन गिल एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर सीरीज बचाना चाहेगी, क्योंकि मेजबान टीम इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज पर बढ़त बना रखी है.
वहीं इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि सितंबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में दो-दो हाथ करेगी. इस सीरीज का शेड्यूल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रिलीज कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के साथ Team India खेलेगी 3 वनडे
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के साथ इंग्लैंड में 5 टेस्ट की श्रृंखला खेल रही है. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत सितंबर में होगी. जिसके लिए कंगारू टीम को भारत का दौरा करना है. दरअसस, इस सीरीज को दोनों टीमे ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की तैयारी के रूप में ले सकती है जो कि वनडे (ODI) फॉर्मेट में खेला जाएगा.
आईसीसी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए ही इस सीरीज को अयोजित किया जा रहा है ताकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपनी कमियों को समय रहते जानने और परखने का मौका मिल सके. वहीं सितंबर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले टीम इंडिया (Team India) अपनी कमियों को दूर कर सके.
फिलहाल, महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 4 विकेट से जीता था. जबकि इंग्लैंड को लंदन में खेले गए दूसरे मैच में DLS की मदद से 8 विकेट से जीत मिली.
वहीं इस सीरीज का निर्णयाक तीसरा मैच 22 जुलाई चचेस्टर ले स्ट्रीट में खेला जाएगा. जो भी आखिरी वनडे जीतने में सफल रहती है को सीरीज पर 2-1 कब्जा जमा लेगी. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) की कोशिश होगी कि वो इस श्रृंखला को अपने नाम करे.
# | दिनांक (तारीख) | समय (IST) | स्थान (स्टेडियम, शहर) |
---|---|---|---|
1 | रविवार, 14 सितम्बर 2025 | 1:30 PM | M. A. Chidambaram Stadium, चेन्नई |
2 | बुधवार, 17 सितम्बर 2025 | 1:30 PM | M. A. Chidambaram Stadium, चेन्नई |
3 | शनिवार, 20 सितम्बर 2025 | 1:30 PM | M. A. Chidambaram Stadium, चेन्नई |
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कोच गंभीर ने किया बुमराह के साथ धोखा, अब तीन नहीं खेलने पड़ेंगे चार मैच
सितंबर में होगा ICC महिला क्रिकेट वनडे विश्व कप 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (India Women vs Australia Women) 14 सितंबर को पहला और 20 सितंबर को आखिरी वनडे मैच खेलेंगी. इस सीरीज के समाप्त होने के बाद 30 सितंबर से आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज होगा.
इस टूर्नामेंट की मेजबानी टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका टीम संयुक्त रूप से मिलकर करेंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच ही बेंगलुरु में खेला जाएगा.
महिला वनडे विश्व कप 2025 से जुड़ी मुख्य जानकारी
समय अवधि: 30 सितम्बर – 2 नवंबर 2025 i
स्थान: भारत (बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर, विज़ाग) और श्रीलंका (कोलंबो)
टीमें: 8 टीमें (भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश)
फॉर्मेट: एक राउंड‑रॉबिन (हर टीम एक-दूसरे से खेलेगी) के बाद टॉप 4 के सेमी‑फाइनल → फाइनल
नॉक‑आउट चरण
सेमी‑फाइनल 1: 29 अक्टूबर, 15:00 – गुवाहाटी या कोलंबो
सेमी‑फाइनल 2: 30 अक्टूबर, 15:00 – बेंगलुरु
फाइनल: 2 नवंबर, 15:00 – बेंगलुरु या कोलंबो
यह भी पढ़े : दलीप ट्रॉफी के लिए बोर्ड ने तय किए खिलाड़ियों के नाम, रियान पराग कप्तान, तो शमी-आकाशदीप-अभिमन्यु को मौका
Tagged:
team india indian women cricket team IND W vs AUS W cricket news ICC Women ODI World Cup 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर