Team India: साल 2023 क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच से भरपूर होने वाला है. इस नए साल में वनडे विश्वकप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जाएगा. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों के लिए यह नया साल और भी ज़्यादा रोचक होने वाला है.भारत इस साल आईसीसी वनडे विश्वकप की तैयारी के लिए जमकर एकदिवसीय क्रिकेट खेलने वाला है. इतना ही नहीं बल्कि भारत (Team India) 2023 में किसी भी दूसरी टीम से सबसे ज़्यादा वनडे क्रिकेट खेलेगी.
Team India साल 2023 में खेलेगी सबसे ज्यादा मुकाबले
आपको बता दें कि साल 2023 में भारत एशिया कप को लगभग 20 वनडे मुकाबले खेलने वाली है. जोकि किसी भी टीम से इस साल में सबसे ज़्यादा है. यह मुकाबले भारत को वनडे विश्वकप की तैयारी करने में अधिक मदद करेंगे. वहीं वर्ल्डकप का आयोजन भी भारत में किया जाएगा. जिसके चलते अधिक मुकाबले में भारत में ही खेले जाएंगे. आइये एक बार नज़र डालते हैं भारत के शेड्यूल पर.
भारत का साल 2023 के लिए वनडे शेड्यूल:
1) 3 वनडे बनाम श्रीलंका (होम)
2) 3 वनडे बनाम न्यूज़ीलैंड (होम)
3) 3 वनडे बनाम ऑस्ट्रेलिया (होम)
4) 3 वनडे बनाम वेस्टइंडीज़ (अवे)
5) एशिया कप 2023- (लगभग 5 वनडे)
6) 3 वनडे बनाम ऑस्ट्रेलिया - (होम)
India will be playing most number of ODI matches than any other team in 2023.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 1, 2023
रोहित शर्मा से एक बार फिर होंगी काफी उम्मीदें
आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा से काफी ज़्यादा उम्मीदें थी कि वह 9 साल के बाद भारत (Team India) को आखिरकार आईसीसी टूर्नामेंट जिताएंगे. लेकिन सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत और उनके फैंस का सपना चकनाचूर कर दिया.जोस बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में पूरे 10 विकेट से मात दी थी.
जिसके बाद रोहित की T20 की कप्तानी पर सवाल भी उठाए गए. ऐसे में अब रिपोर्ट्स भी हैं कि हार्दिक पंड्या T20 टीम के नए कप्तान होंगे.लेकिन वनडे में बीसीसीआई को अभी-भी रोहित पर ही भरोसा है. उम्मीद है कि 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप में हिटमैन भारत को उनका तीसरा विश्वकप जिताएं.