टीम इंडिया अगले 4 महीनों में खेलेगी 20 से भी ज्यादा मैच, पाकिस्तान से भी होगा सामना

Published - 11 Aug 2025, 10:34 AM | Updated - 11 Aug 2025, 01:04 PM

Team India 55

टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल इस साल काफी बिजी रहने वाला है. भारतीय क्रिकेट इस महीने इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर भारत लौटी हैं. इसके बाद अब उसको सिंतबर में शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में हिस्सा लेना है. इस बीच भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. फिर वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है.

इस सीरीज के तुरंत बाद विदेशी दौरे यानी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्हाइट बॉल क्रिकेट में दो-दो हाथ करेगी. दरसल साल खत्म होने में अभी 4 महीने बाकी है. इस बीच टीम इंडिया (Team India) को फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक 20 से ज्यादा मैच खेलने हैं. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं ये सभी मुकबाले कब और किस टीम के साथ खेले जाएंगे ?

Team India का एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से होगा सामना

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत लीग स्टेज में 3 मुकाबाले खेलेगी. इस दौरान 14 सितम्बर 2025 को एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला भारत vs पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.

दिनांकमैचस्थानसमय (IST)
10 सितम्बर 2025भारत vs यूएईदुबईशाम 6:00 बजे
14 सितम्बर 2025भारत vs पाकिस्तानदुबई (हाई-वोल्टेज मुकाबला)शाम 6:00 बजे
19 सितम्बर 2025भारत vs ओमानअबू धाबीशाम 6:00 बजे
20–26 सितम्बर 2025*सुपर फोर (भारत के लिए)दुबई / अबू धाबीशाम 6:00 बजे
28 सितम्बर 2025फाइनल (यदि वह हिस्सा बने)दुबईशाम 6:00 बजे

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज़ 2025 (2 टेस्ट)

एशिया कप 2025 के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आएंगी. इस दौरान टीम इंडिया (Team India) 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

टेस्ट क्रमतारीख (दिनांक)स्थानस्थानीय समय (IST)
1st Test2 – 6 अक्टूबर 2025नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबादसुबह 9:30
2nd Test10 – 14 अक्टूबर 2025अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्लीसुबह 9:30

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 (3 वनडे और 5 टी20I)

वेस्टइडीज के साथ घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के रवाना होना है. इस दौरान 3 वनडे और 5 टी20I की सीरीज खेली जाएगी.

  • 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए Team India का शेड्यूल

मैचतारीखस्थलटाइम (IST)
1st ODI19 अक्टूबर 2025पर्थ स्टेडियम, पर्थलगभग 11:30 AM local )
2nd ODI23 अक्टूबर 2025एडिलेड ओवल, एडिलेडलगभग 02:00 PM IST
3rd ODI25 अक्टूबर 2025सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी)लगभग 02:30 PM IST
  • 5 मैचों की टी20 सीरीज

मैचतारीखस्थलटाइम (IST)
1st T20I29 अक्टूबर 2025मनुका ओवल, कैनबरालगभग 07:15 PM local
2nd T20I31 अक्टूबर 2025मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंडलगभग 07:15 PM local
3rd T20I2 नवंबर 2025बेलेरीव ओवल, होबार्टलगभग 07:15 PM local
4th T20I6 नवंबर 2025बिल पिप्पेन ओवल, गोल्ड कोस्टलगभग 06:15 PM local
5th T20I8 नवंबर 2025द गब्बा, ब्रिस्बेनलगभग 06:15 PM local

Team India का होगा अफ्रीका से सामना (2 टेस्ट, 3 वनडे, 5 टी20)

तारीख (दिन)

मुकाबला

वेन्यू

समय (IST)

14 नवम्बर (शुक्रवार)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट

ईडन गार्डन्स, कोलकाता

सुबह 09:30 बजे

22 नवम्बर (शनिवार)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टेस्ट

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

सुबह 09:30 बजे

30 नवम्बर (रविवार)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला वनडे

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची

दोपहर 01:30 बजे

3 दिसम्बर (बुधवार)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा वनडे

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर

दोपहर 01:30 बजे

6 दिसम्बर (शनिवार)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा वनडे

वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम

दोपहर 01:30 बजे

9 दिसम्बर (मंगलवार)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला T20I

बाराबाती स्टेडियम, कटक

शाम 07:00 बजे

11 दिसम्बर (गुरुवार)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा T20I

महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़

शाम 07:00 बजे

14 दिसम्बर (रविवार)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा T20I

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

शाम 07:00 बजे

17 दिसम्बर (बुधवार)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, चौथा T20I

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

शाम 07:00 बजे

19 दिसम्बर (शुक्रवार)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पांचवां T20I

नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

शाम 07:00 बजे

यह भी पढ़े : केएल राहुल की वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से छुट्टी, इस नए नवेले खिलाड़ी को BCCI देगा Team India में मौका

Tagged:

team india bcci IND vs WI 2025 IND vs SA 2025 IND vs AUS 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर