एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पर मंडरा रहे संकट के बादल अब धीरे धीरे छंटन लगे हैं. इस बात की संभावना बढ़ गई है कि पाकिस्तान, जिसके पास एशिया कप 2023 का आधिकारिक आयोजन है, ही इस टूर्नामेंट का आयोयक होगा और टूर्नामेंट में पाकिस्तान में ही खेला जाएगा. भारत अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकता है.
लेकिन आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच एशिया कप को लेकर लंबे समय से चल रहा ये विवाद आखिर समाधान तक कैसे पहुँच रहा है. आईए हम आपको बताते हैं कि पर्दे के पीछे कौन सी खिचड़ी पक रही है.
पीसीबी के प्रस्ताव को बीसीसीआई ने मानने से कर दिया था इनकार
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों से एशिया कप के लिए पाकिस्तान न भेजने के फैसले के बाद पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन अधर में लटक गया था. ऐसी स्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल पेश किया जिसके तहत भारत अपने मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले और बाकी मैच पाकिस्तान में हो. भारत ने श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के सहयोग से पाकिस्तान के इस मॉडल को खारिज कर दिया.
इसके बाद नजम सेठी एक और मॉडल लेकर आए. इसके मुताबिक सभी टीमें पाकिस्तान आकर अपने मैच खेल लें और फिर एक ही साथ किसी न्यूट्रल वेन्यू पर भारत के साथ खेले. फाइनल पाकिस्तान से बाहर भी हो सकता है. इस मॉडल पर भी बीसीसीआई ने हरी झंडी नहीं दी जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया गया.
पीसीबी ने खुलेआम दे डाली थी धमकी
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा पीसीबी (PCB) के दूसरे हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी देने में देरी करने के बाद पाकिस्तान मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान ने कहा है कि अगर बीसीसीआई पीसीबी के दूसरे मॉडल को भी नहीं मानता है तो फिर वो जहां चाहे एशिया कप करा ले पाकिस्तान उसमें हिस्सा नहीं लेगा और साथ भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से भी बाहर रहेगा. पाकिस्तान के इस सख्त लहजे के बाद बीसीसीआई में हलचल तेज हो गई है और अब जल्द ही बीसीसीआई एशिया कप से संबंधित कोई आखिरी फैसला ले सकती है.
27 मई को हो सकती है मीटिंग
रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) के सचिव तथा एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह 27 मई को एक बैठक करने वाले हैं जिसमें एशिया कप 2023 से संबंधित कोई अहम फैसला लिया जा सकता है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में जय शाह पाकिस्तान के एशिया कप से संबंधित दूसरे हाईब्रिड मॉडल को इस शर्त पर स्वीकृत करेंगे कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगला वनडे विश्व कप खेलने भारत आएगी.