बिना कप्तान रोहित शर्मा के न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया! ये नंबर-1 बल्लेबाज संभालेगा कमान
Published - 28 Feb 2025, 07:17 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय टीम चैपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ग्रुप का आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को खेला जाना है। जिसके रिजल्ट के बाद सेमीफाइनल में किससे- किसकी भिड़त होगी, ये तय होगा। लेकिन कीवी टीम से भिड़ने से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्लेइंग-11 से बाहर होने की खबर आ रही है। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होंगे।
NZ के खिलाफ Rohit Sharma होंगे टीम से बाहर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 से कप्तान रोहित शर्मा बाहर हो सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कप्तान रोहित की जगह आखिरी लीग मैच में ऋषभ पंत या वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है। रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। बताया जा रहा है इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 से बाहर बिठाने का फैसला किया है।
मैनेजमैंट का मानना है कि रोहित को आराम दिया जाना चाहिए, ताकि वो सेमीफाइनल के लिए फिट हो सकें। रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हुए थे। इस चोट के कारण मैच के दौरान 26वें ओवर के बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया था। हालांकि, बाद वो मैदान पर वापस आ गए थे।
इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्लेइंग-11 से बाहर के बाद टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल को कप्तानी दी जाएगी। शुभमन गिल ने टीम इंडिया के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था और पाकिस्तान के खिलाफ भी 46 रनों की पारी खेली थी। वो मौजूदा समय में वनडे रैकिंग में नंबर-1 पर हैं। वहीं, अगर गिल के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें, तो वनडे में भारत के लिए पहली बार कप्तानी करते दिखेंगे। गिल ने साल 2024 में पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। साथ ही आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी का उन्हें अच्छा अनुभव है।
हिटमैन की जगह सुंदर या पंत होंगे टीम का हिस्सा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाहर होने के बाद टीम में ऋषभ पंत या वाशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है। हालांकि, माना जा रहा है प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को जगह मिलेगी। वो शुभमन गिल के साथ सलामी बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम ऋषभ पंत कर सकते हैं। बता दें, प्रैक्टिस सेशन में वाशिगंटन सुंदर और ऋषभ पंत दोनों ही खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाना है।
ये भी पढ़ें- 25 की उम्र में तलवार की धार पर चल रहा है ये खिलाड़ी, एक गलती कर देगी करियर खत्म
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तुरंत बाद इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी पक्की, खाएगा अपने ही गुरु की जगह