ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए BCCI ने चली बड़ी चाल, पैट कमिंस के लिए भारत को हराना हुआ मुश्किल

Published - 12 Aug 2024, 09:51 AM

IND vs AUS टेस्ट से पहले खौफ में आया खूंखार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, टीम इंडिया को लेकर दिया सनसनीखेज...

IND vs AUS: श्रीलंका दौरे से वापिस आ जाने के बाद भारतीय टीम ब्रेक पर है। लगभग डेढ़ महीने तक टीम को कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने हैं। भारतीय खिलाड़ी 19 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक्शन में नजर आएंगे। इसके बाद टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहेगा। भारत को बैक टू बैक सीरीज खेलनी है। वहीं, नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसको जीतने के लिए बीसीसीआई ने बड़ी चाल चली है।

IND vs AUS टेस्ट सीरीज जीतने के लिए BCCI ने चली बड़ी चाल

  • श्रीलंका दौरे को खत्म हुए एक हफ्ते हो चुके हैं। 7 अगस्त को तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था। इसके बाद से ही भारतीय खिलाड़ी ब्रेक पर हैं।
  • टीम इंडिया को अपनी अगली अंतरराष्ट्रीय सीरीज 19 सितंबर से खेलनी है। दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मुकाबलों के लिए बांग्लादेश टीम भारत दौरा करने वाली है।
  • इसके बाद भारतीय खिलाड़ी लगातार द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

नवंबर में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है।
  • 22 नवंबर से पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा, जबकि पांचवां और आखिरी मैच 3 जनवरी से होगा। इसे जीतने के लिए बीसीसीआई ने बड़ी चाल चली है।
  • दरअसल, IND vs AUS टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसको भारतीय क्रिकेट बोर्ड की बड़ी रणनीति माना जा रहा है।

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज होगी टीम इंडिया के लिए अहम

  • ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने से पहले बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का भरपूर मौका दे रही है, ताकि कंगारू टीम का सामने करने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार रहे।
  • बता दें कि 2015 के बाद से ही भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं हारी है। दो बार भारत में और दो बार ऑस्ट्रेलिया में टीम ने कंगारूओं का मात दी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…, निकोलस पूरन ने द हंड्रेड में तोड़ी अंग्रेजोंं की कमर, महज 10 गेंदों पर 56 रन ठोक किया हैरान

यह भी पढ़ें: पकड़ा गया क्रिकेट इतिहास का सवश्रेष्ठ कैच, ऐसा कैच पहले कभी नहीं हुआ ना होगा, VIDEO वायरल

Tagged:

indian cricket team bcci IND VS SA ind vs aus IND vs BAN
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर