सितंबर में अफगानिस्तान से UAE में 3 T20I खेलेगी टीम इंडिया, ईशान किशन कप्तान, तो सचिन-सहवाग के बेटे साथ वैभव सूर्यवंशी को भी मौका

Published - 14 Sep 2025, 10:00 PM | Updated - 14 Sep 2025, 11:39 PM

Team India Will Play 3 T20Is From Afghanistan In UAE In September Ishan Kishan Is Captain Sachin Sehwag S Son Along With Vaibhav Suryavanshi Will Also Get Chance

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) मौजूदा समय में एशिया कप 2025 का हिस्सा है। टीम इंडिया ने एशिया कप में जीत की शुरुआत शानदार की है। टीम को पहले ही मैच में पूरे 9 विकेट से जीत हासिल हुई थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदारी पेश कर रही है।

भारतीय टीम (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है। ये सीरीज सितंबर में खेली जाने वाली है। इस टीम की कप्तानी ईशान किशन कर सकते हैं। साथ ही दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बेटे को सीरीज में जगह मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के साथ भाईचारा सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित (कप्तान), कोहली, केएल, अय्यर.....

Team India को अफगानिस्तान के साथ खेलनी है सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और अफगानिस्तान टीम के बीच में सितंबर में टी-20 सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज अगले साल खेली जानी है। अफगानिस्तान के खिलाफ ये सीरीज यूएई में खेली जानी है। इस टीम का शेड्यूल सामने नहीं आया है। लेकिन श्रृंखला में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आईपीएल में धूम मचाने वाले युवा खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।

ईशान किशन कर सकते हैं कप्तानी

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सौंपी जा सकती है। ईशान किशन काफी समय से टीम से बाहर हैं। लेकिन अब उन्हें वापसी का मौका मिल सकता है। वो अफगान टीम के खिलाफ कप्तान बन सकते हैं। वहीं, अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे को टीम की उप-कप्तानी सौंपी जा सकती है। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

युवा खिलाड़ियों को मिलेगी Team India में जगह

अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रृंखला में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन काफी समय से टी-20 टीम का हिस्सा हैं। वो इस सीरीज में भी स्थान प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, ईशान किशन के साथ ही वैभव सूर्यवंशी, आईपीएल 2025 में अपनी परफॉर्मेंस से सुर्खियां बटोरने वाले प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, विग्नेश पुथुर, रवि बिश्नोई, सुयश शर्मा, दिग्वेश राठी को भी टीम में स्थान मिल सकता है। इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की काफी सराहना हुई थी।

सचिन-सहवाग के बेटों को भी मिल सकता है Team India में स्थान

अफगानिस्तान के खिलाफ अगले साल होने वाली टी-20 सीरीज में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को भी टीम में स्थान मिल सकता है। दोनों खिलाड़ी काफी समय से टीम में जगह की तलाश कर रहे थे। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज मे उन्हें मौका मिल सकता है।

सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम

भारतीय टीम (Team India) को अगले साल आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 खेलना है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज विश्व कप के बाद आयोजित होने वाली है। ऐसे में टीम के सीनियर खिलाड़ियों को बोर्ड आराम देने का फैसला कर सकता है। साथ ही टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम साल 2027 में वनडे विश्व कप खेलने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियो को वनडे सीरीज में मौका दिया जाएगा, ये भी एक वजह हो सकती है कि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे दिया जाए।

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India की स्क्वाड-

ईशान किशन (विकेटकीपर- कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, प्रियांस आर्या, आयुष म्हात्रे (उप-कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अक्षर पटेल, दिग्वेश राठी, वैभव सूर्यवंशी, आर्यवीर सहवाग, अर्जुन तेंदुलकर, शशांक सिंह, विग्नेश पुथुर, रवि बिश्नोई, सुयश शर्मा

डिसक्लेमर- अफगानिस्तान के खिलाफ स्क्वाड का ऐलान अभी नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है, इसमें बदलाव पूरी तरह से संभव है।

ये भी पढ़ें- अगली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए गंभीर-गिल ने तैयार कर ली टीम इंडिया, 17 सदस्यीय दल में केएल, जायसवाल, बुमराह, सिराज..

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN team india IND vs AFG afganistan cricket team
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 अगले साल सिंतबर में खेलनी है।

मौजूदा समय में भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।