श्रीलंका के साथ 3 ODI मैच खेलेगा भारत , नए कप्तान-उपकप्तान के साथ उतरेगी टीम इंडिया

Published - 28 Aug 2025, 04:27 PM | Updated - 28 Aug 2025, 04:30 PM

team India, Sri Lanka, Shubman Gill, Rishabh Pant

Sri Lanka: भारतीय टीम का इस साल कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। एशिया कप के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलनी है। इसी क्रम में टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज के लिए पड़ोसी देश का दौरा करना है

जहां वह मेजबान टीम के साथ 3 वनडे (Sri Lanka)और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। वनडे सीरीज पर ही फोकस ज्यादा रहेगा। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान कौन हो सकता है। साथ ही, उप-कप्तानी किसे मिल सकती है?

Sri Lanka के खिलाफ वनडे सीरीज में यह खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी

फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत, भारतीय टीम अगले साल दिसंबर में श्रीलंका (Sri Lanka) का दौरा करेगी, जहां वह मेजबान टीम के साथ 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी। वनडे सीरीज़ की बात करें तो, वनडे सीरीज़ की कप्तानी शुभमन गिल के कंधों पर जा सकती है, क्योंकि इस समय वनडे को लेकर काफी खींचतान चल रही है।

दरअसल, रोहित शर्मा भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान हैं। लेकिन वनडे में उनका करियर अनिश्चित है, और हाल ही में उन्होंने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है। इस वजह से उनके वनडे क्रिकेट में खेलने की संभावना भी काफी कम है। हालाँकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़िए : अफगानिस्तान और यूएई ट्राई सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, GT का स्टार बना कप्तान, तो KKR के खिलाड़ी को सौंपी विकेटकीपिंग

ऋषभ पंत को उप-कप्तानी का मौका मिल सकता

यही वजह है कि बीसीसीआई श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंप सकता है। क्योंकि वह इस टीम के उप-कप्तान हैं। साथ ही, वह तीनों फ़ॉर्मेट के भावी भारतीय कप्तान भी हैं। गिल के अलावा, ऋषभ पंत को सीरीज़ में वनडे के लिए उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी मिल सकती है।

बता दें कि पंत ने अब तक वनडे क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, और उन्हें मौके भी बहुत कम मिले हैं। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि भविष्य में उन्हें मौके मिल सकते हैं, क्योंकि टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुज़र रही है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इंग्लैंड (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम का चयन किया जा सकता है। इसके साथ ही केएल राहुल भी इस दौरे पर जगह बना सकते हैं। उनके साथ, साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल को युवा सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर चुना जा सकता है।

इनके अलावा, गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ सिराज को चुना जा सकता है। स्पिनरों में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के साथ वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल खेल सकते हैं। अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर मिलकर बल्लेबाजी में भी योगदान देने वाले हैं। ऐसे में उन्हें ऑलराउंडर की भूमिका में देखा जा सकता है।

Sri Lanka के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

नोट: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान या टीम की जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है, लेकिन बताई गई टीम केवल संभावनाओं के आधार पर तैयार की गई है।

ये भी पढ़िए : RCB के ऑलराउंडर ने CPL में गेंदबाजों की लगाईं क्लास, 214 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 73 रन

Tagged:

shubman gill team india rishabh pant Sri Lanka
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल को दी जा सकती है।

शुभमन गिल की कप्तानी में ऋषभ पंत को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।